OMG ब्रेकिंग: आदिम जाति कल्याण विभाग के बाबू ने मांगी रिश्वत, एसीबी ने रिश्वतखोर को ट्रैप किया

बिलासपुर. जिले के कलेक्ट्रेट परिसर की छांव में बिना चढ़ावे के कोई काम नहीं होता ऐसा सुना जाता है लेकिन इस सुनी सुनाई को सच कर दिखाया है एसीबी की टीम ने, अंतर्राज्यीय विवाह की प्रोत्साहन राशि रिलीज करने के एवज मे दस हजार का चढ़ावा मांग रहे आदिम जाति कल्याण विभाग के रिश्वतखोर बाबू को नगद राशि के साथ अब से कुछ ही देर पहले एसीबी ने ट्रैप किया है।


मिल रही जानकारी के अनुसार बिल्हा थाना अंतर्गत ग्राम निपनिया निवासी एक युवक ने बीते दिनों दुर्ग में साहू समाज की एक युवती से विवाह किया था। अंतर्राज्यीय विवाह होने के कारण उसे कलेक्ट्रेट बिल्डिंग स्थित पुरानी कंपोजिट बिल्डिंग के आदिम जाति कल्याण विभाग में पदस्थ बाबू मनोज तोंडेकर (सहायक ग्रेट टू) से प्रोत्साहन राशि के लिए संपर्क किया। पहले तो बाबू ने युवक को दफ्तर के खूब चक्कर लगवाए फिर दो लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि देने के एवज में दस हजार रुपए की डिमांड की, जिससे क्षुब्ध होकर पीड़ित युवक ने बाबू मनोज तोंडेकर के रिश्वखोरी की शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो से कर दी।


इधर एसीबी ने पीड़ित की शिकायत की तस्दीक करने का प्लान बनाया और शुक्रवार की सुबह उसे दस हजार रुपए लेकर आदिम जाति कल्याण विभाग के रिश्वतखोर बाबू  

मनोज तोंडेकर से डील करने भेजा जैसे ही पीड़ित युवक ने बाबू के हाथ में दस हजार रुपए थमाया ताक में लगी एसीबी की टीम ने रिश्वतखोर बाबू को रंगे हाथों पकड़ लिया। खबर लिखे जाने तक एसीबी की कार्रवाई जारी थी।





You May Also Like

error: Content is protected !!