हाईकोर्ट से आलोक अग्रवाल को मिली जमानत..

बिलासपुर। आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में 4 साल से जेल में बंद सिंचाई विभाग के चर्चित निलंबित अधिकारी आलोक अग्रवाल को हाई कोर्ट से राहत मिल गई है। आलोक अग्रवाल को यह जमानत उनके द्वारा 4 साल की सजा काटने के बाद मिली है।

ज्ञात हो आलोक अग्रवाल बिलासपुर स्थित सिंचाई विभाग में ईई के पद पर पदस्थ थे तब एंटी करप्शन ब्यूरो ने उनके घर दफ्तर छापा मारकर आय से अधिक संपत्ति मामले में उन्हें गिरफ्तार किया था । एसीबी ने आलोक अग्रवाल और उनके साथियों के पास साथ 16 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त की थी। वहीं आलोक अग्रवाल के पास नगद करीब साढ़े पांच करोड बरामद किया गया था। इस छापामार कार्रवाई के बाद तत्कालीन रमन सरकार ने आलोक अग्रवाल सहित 7 अधिकारियों को निलंबित कर दिया था।वहीं आलोक अग्रवाल के खिलाफ ईडी ने मामला दर्ज किया था।

You May Also Like