सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पत्रकारिता विभाग में एलुमिनी मिट का हुआ समापन..

बिलासपुर.गुरु घासीदास केन्द्रीय वि वि के पत्रकारिता विभाग के द्वारा एलुमिनी मीट आयोजित की गई थी जिसके मुख्य अतिथि प्रो मनीष श्रीवास्तव अधिष्ठाता ,विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रदेश पत्रकार यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित मिश्रा एवं समाजिक कार्यकर्ता अजय शर्मा थे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रो श्रीवास्तव ने कहा कि आज पत्रकारिता में काम करना बहुत ही चुनौती भरा है। इस अवसर पर उन्होंने पत्रकारिता के छात्रों को मीडिया सेल बनकर तैयार होने की जानकारी दी जिससे छात्र लाभान्वित हो सकेंगे।प्रारंभ में विशिष्ट अतिथि अमित मिश्रा ने कहा कि आज पत्रकारिता की दशा और दिशा दोनों का तेजी से बदलाव हुआ है परिणाम स्वरूप अब सिद्धान्त आधारित पत्रकारिता न होकर ब्यवसायिक पत्रकारिता दौर में पहुंच चुकी है। तेजी से बदलती पत्रकारिता प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से सोशल मीडिया में जा पहुंचा है , आज वेब मीडिया ही कल प्रसारित होने वाले प्रिंट मीडिया का हेडलाइन निर्धारित करने लगे है।पाठक आज खबरों के लिए 24 घण्टा इंतजार नही करना चाहता है और पत्रकार की कलम समाप्ति के दौर में जा पहुंची है कलम ने की बोर्ड पर उँगलियों के दबाव ने लिया लिया है।वही दूसरे वक्ता अजय शर्मा ने नए छात्रों को उत्साहवर्धन बातें कही ,सीमित संसाधनों में हमने पत्रकारिता की पढ़ाई की उस समय हमारे सामने केवल पत्रकारिता ही एक मात्र विकल्प था और आज इसका दायरा बहुत बढ़ गया है जॉब के विकल्प बहुत खुले है। कार्यक्रम को विभाग प्रमुख के डा गोपा बागची ने आयोजित किया उन्होंने पत्रकारिता विभाग को खुले 30 वर्षो की यात्रा वृतांत बयां करते हुए सिमित साधनों के बाद भी आप लोग अच्छे पदों पर विराजमान है सुनकर बहुत ही अच्छा लगता है और आज इस एलुमिनी मीट में नए -पुराने छात्रों का समागम हुआ जिससे एक दूसरे को समझने का मौका मिला है। इस तरह के आयोजन हर साल किए जाने की बात दुहराई। कार्यक्रम में मीडिया सेल के प्रभारी प्रो प्रतिभा मिश्रा ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर काफी संख्या में छात्र छात्राए मौजूद थी।

You May Also Like