सिम्स के मरीजों को बासी खाने की शिकायत..

बिलासपुर.सिम्स में भर्ती मरीज और उनके परिजनों को सावधान रहने की जरूरत है। यहाँ मिलने वाले भोजन को एक व्यक्ति ने खराब होने का आरोप लगाकर इसकी शिकायत एमएस से की है।

मरीजो और उनके परिजनों को परोसे जाने वाले खाने में बदबू आने का मामला सामने आया है। अशोक नगर निवासी सागर साहू की बहन सिम्स के फीमेल मेडिकल वार्ड में एडमिट है। मंगलवार को रोज की तरह सभी को खाना दिया जा रहा था जो थाली उसकी बहन के हिस्से में आई उससे बदबू आ रही थी, युवक का आरोप है कि खाने का स्तर घटिया है और दाल पतली थी| जो चावल मरीजो को परोसा गया वो भी पूरी तरह पका नही था| इससे मरीजो की तबियत पर असर पड़ेगा।मामले की लिखित शिकायत मरीज के भाई ने एमएस से की है।

मिला था गला टमाटर..

सिम्स के भोजन की गुणवत्ता जाचने सोमवार को फूड विभाग की टीम आई थी| जहाँ किचन में सब्जियों के बीच सड़ा टमाटर टीम के हाथ लगा था।इसके बाद टीम ने मटर पनीर और चायपत्ती को सैंपलिंग के लिए जप्त किया है जिसकी रिपोर्ट अभी मिली नहीं कि बदबूदार भोजन की थाली सिम्स में मिल गई।

You May Also Like