सर्टिफिकेट के लिए छात्रा से रूपए मांगने वाली महिला पटवारी की कलेक्टर से शिकायत..

बिलासपुर.आमदनी प्रमाण पत्र बनवाने के लिए छात्रा को महिला पटवारी ने तरह तरह के नियम बता कर प्रमाण पत्र बनाने के एवज में 1000 रुपए मांग करने का मामला सामने आया है।जिसकी शिकायत पीड़िता ने कलेक्टर से की है।

सीपत के ग्राम नारगोड़ा निवासी खिलेश्वरी शर्मा ने नारगोड़ा की पटवारी प्रियंका श्रीवास्तव पर बहुत गंभीर आरोप लगाए हैं।छात्रा ने कलेक्टर को दी शिकायत में कहा है कि आमदनी सर्टिफिकेट बनवाने उसे पटवारी के चक्कर लगाने पड़ रहे है कई बार जाने के बाद भी पटवारी सर्टिफिकेट बनाने में टालमटोल करती है।बिना वजह नियमो का हवाला देकर पटवारी छात्रा से सर्टिफिकेट बनवाने के एवज में 1000 हजार रुपए की मांग की थी।जब उसने रुपए ही दिए तो पटवारी ने सर्टिफिकेट बनाने से साफ मना कर दिया।छात्रा का आरोप है कि पटवारी प्रियंका श्रीवास्तव कि बातो से वह इतना क्षुब्ध हो गई थी कि उसने आत्महत्या करने का मन बना लिया लेकिन ऐसा काम कायरता होगा सोच उसने सारे मामले की लिखित शिकायत कलेक्टर से करने की ठानी वही कलेक्टर पी दयानंद ने छात्रा की शिकायत के बाद तत्काल एसडीएम को मार्क कर छात्रा को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है।

You May Also Like