सफाई कर्मियों की हॉय- हॉय पर मेयर ने धमकाया फिर पुलिस बुलाया..

बिलासपुर. महापौर किशोर राय ने कांग्रेस के धरना स्थल पर सफाई कर्मचारियों के नियमितिकरण के मामले में टालमटोल किया तो कांग्रेस की महिलाओं ने चूड़ियां भेंट की. इस पर मेयर ने आंदोलनकारियों को धमकाते हुए पुलिस बुलाया.नगर निगम के सफाई कर्मियों के नियमितीकरण को लेकर मंत्री अमर अग्रवाल ने मुंह मोड़ लिया तो इब मेयर किशोर राय धमकी चमकी पर उतर आए. उनसे आज शुक्रवार को बात करने पर कोई संतोषप्रद जवाब नहीं मिला और इधर-उधर की बातें करने पर कांग्रेस की महिलाओं ने सफाई कर्मियों के नियमितीकरण न करने के कारण उनको चूड़ी भेंट किया गया. वीडियो में देखिए omg live। इसके बाद पार्षद दल और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारे बाज़ी की. इससे महापौर जो गाड़ी से जा चुके थे वापस धरना स्थल पर आये और बड़े ताव से धरने में पास आकर बोले चिल्लाओ-चिल्लाओ जोर जोर से चिल्लाओ और ऐसा कहते हुए पुलिस को बुला लिया। महापौर के इस व्यवहार की कांग्रेस से पार्षदों ने निंदा की। पुलिस फिर कांग्रेसियों को गिरिफ्तार करने पहुंची लेकिन सारी घटना की जानकार वापस लौट गई.

गुण्डाराज के संकेत-पांडे..

कांग्रेस नेता शैलेष पांडे ने एक बयान में कहा कि
के महापौर को सार्वजनिक क्षेत्र में ऐसा करना एक तरह से गुंडागर्दी है.इस पर कार्यवाही होना चाहिए। उपवास का ढोंग करने वाली बीजेपी में राय जैसे नेता यह साबित करते है कि शहर में गुंडा राज हो रहा है।

You May Also Like