शहर से 14000 नाम काटने पर अटल की आपत्ति वोट बैंक की राजनीति- सिंह..

बिलासपुर. प्रशासन के शहरी विधानसभा के चौदह हजार नाम काटने के खिलाफ कांग्रेस नेता अटल श्रीवास्तव की ऑन लाइन आपत्ति को वोट बैंक की राजनीति बताते हुए भाजयुमो के कोषाध्यक्ष रौशन सिंह ने कहा कि ये आपराधिक षड्यंत्र का मामला है।
अगर निर्वाचन नियमावली में बूथ के बाहर के आदमी के लिये पुनरीक्षण नियम में कोई प्रक्रिया ही नहीं है तो अटल श्रीवास्तव कौन से कानून के अंतर्गत लोगों के नाम पर आपत्ति कर रहे है।

एसडीएम, कलेक्टर को ऐसे लोगों पर कड़ी कार्यवाही करना चाहिए ताकि कोई भी वोटर लिस्ट को अपनी जागीर समझकर नियमों से खिलवाड़ न कर सके। चुनाव के समय मतदाता ऐसे कांग्रेसी नेताओं को नहीं छोड़ेंगे.

ये है मामला..

प्रशासन ने मिसिंग बताकर बिलासपुर विधानसभा से चौदह हजार नाम काट दिए हैं. इस पर कांग्रेस के महामंत्री अटल श्रीवास्तव ने ऑन लाइन आप्पति की है. जिस पर एसडीएम ने श्रीवास्तव को नोटिस देकर मतदाता सूची के उस भाग का मतदाता नहीं पाया जहां से नाम कटे हैं. प्रारूप नियम सात का हवाला देते हुए एसडीएम ने कहा कि सात दिन में जवाब नहीं मिलने पर अटल की आपत्ति निरस्त कर दी जाएगी.

You May Also Like