शहर में पानी की किल्लत को लेकर विधायक बोले,अब नही होगी समस्या 10 और नए बोर होंगे..

बिलासपुर.शहर में बढ़ते जल समस्या को देखते हुए विधायक शैलेश पांडेय ने कमान संभाली हुई है विधायक हर क्षेत्र के लोगों से मिलकर समस्या की जानकारी लेने के बाद जल आपूर्ति सुनिश्चित कर रहे हैं। वे स्वयं पानी की किल्लत वाले क्षेत्रों में जाकर जानकारी ले रहे हैं और उन क्षेत्रों में पानी पहुंचाना भी सुनिश्चित कर रहे हैं।

शहर में पानी की दिक्कत को दूर करने के संबंध में चर्चा करते हुए नगर विधायक शैलेश पांडेय ने बताया कि शहर में लगभग सभी वार्ड में पानी की दिक्कत है क्योंकि पिछली सरकार ने कोई भी कार्य जनता के हितों के लिए नहीं किया है खासकर पानी की सुनिश्चित बिल्कुल भी तय नहीं की गई यही कारण है कि आज शहर के लगभग सभी वार्डों में पानी की दिक्कत आ रही है उन्होंने बताया कि दिक्कत के मद्देनजर 8 जगह बोर किया गया है जिसमें से पानी की सप्लाई की जा रही है जिसमें तालापारा, ओम नगर, बंधवापारा, शंकर नगर, हेमू नगर सहित आसपास के कुछ क्षेत्र शामिल हैं इसी तरह प्रतिदिन 46 टैंकरों के माध्यम से लोगों तक पानी पहुंचाया जा रहा है यह कार्य पिछले डेढ़ महीने से जारी है उन्होंने कहा कि शासन से 12 बोर की अनुमति मिली थी इसमें से अब तक 8 बोर किए गए हैं 1 सप्ताह के भीतर 12 बोर भी पूरे कर लिए जाएंगे जिससे पानी लोगों को मिल सकेगा श्री पांडेय बताया कि एसईसीएल से भी 10 बोर करने के लिए कहा गया था जिस पर उन्होंने सहमति जताई है और जल्द ही क्षेत्र का चयन करके 10 बोर शहर में किए जाएंगे इसके साथ नगर निगम और जिला प्रशासन के अधिकारियों से चर्चा कर उन जगहों को चिन्हित भी किया जा रहा है जहां पानी का स्तर बहुत नीचे चला गया है और लोगों को पीने के पानी में दिक्कत हो रही है उन्होंने आश्वस्त किया कि आगामी वर्ष में इस तरह की दिक्कत नहीं होगी अरपा को पूरी तरीके से लबालब भरने के लिए बड़ी कार्य योजना तैयार किया जा रहा हैं इस आधार पर कार्य किया जाएगा और अगले वर्ष गर्मियों में इस तरह की परेशानी बिल्कुल भी नहीं होगी।

You May Also Like