शराब बिक्री में मंत्री अमर पर शैलेष ने लगाया कमीशन का आरोप..

बिलासपुर. प्रदेश में शराब के दाम ऩए वित्तीय वर्ष से दस से बीस फीसदी बढ़ा दिए गए हैं. आबकारी मंत्री अमर अग्रवाल को इसके लिए आढ़े हाथ लेते हुए कांग्रेस नेता शैलेष पांडे ने कमीशन खोरी का आरोप लगाते हुए शराब बंदी की मांग की है.

कांग्रेस नेता शैलेष पांडे ने अपने बयान में मंत्री अमर अग्रवाल की आबकारी नीति पर प्रहार करते हुए कहा कि दाम भी अपने मन का और जाम भी अपनी पसंद का क्यों पिला रहे हो. जब खुद शराब बिकवा रहे हो तो अलग नीति और इसके पहले जो शराब बेच रहे थे उनके लिए कड़ी नीति, जिससे उन्हें अदालत जाना पड़ा.
श्री पांडे ने पूछा कि मंत्री अग्रवाल ने किसको फायदा पहुंचाने के लिए आबकारी नीति में मनमानी फेरबदल की. इसके लिए भारी कमीशनखोरी का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें सफेद कपड़ों में छिपे असली चेहरे को जनता के सामने लाना चाहिए और प्रदेश में शराब बंदी की घोषणा की जानी चाहिए.

You May Also Like