वीडियो-विधायक पांडेय ने किया जेल का निरीक्षण कैदियों से हुए रूबरू,कहा समस्याओं को सरकार तक पहुचाउंगा..

बिलासपुर. नगर विधायक शैलेश पांडेय ने सेंट्रल जेल का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने कैदियों से बात की और समस्याओं को बारीकी से सुना जेल के विस्तारी करण और कैदियों की पारिवारिक परेशानियों को विधायक ने बड़ी समस्या बताया श्री पांडेय ने जेल प्रबंधन से चर्चा कर शाशन को पत्र लिखकर जल्द सभी समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया है।

शनिवार की शाम विधायक शैलेश पांडेय ने केंद्रीय जेल का नि\nरीक्षण किया तय समय से आधा घंटा देरी से पहुंचे विधायक ने करीब सवा घंटे तक जेल का निरीक्षण किया यह पहला मौका था जब विधायक जेल में बंद कैदियों से उनकी समस्याओं को लेकर रूबरू होने पहुंचे थे जेल अधीक्षक एस एस तिग्गा और जेलर ए के बाजपेई के साथ श्री पांडेय ने जेल के एक एक बैरक में जाकर व्यवस्था देखी और कैदियों से भीतर होने वाली परेशानियों को जाना मीडिया से बातचीत में विधायक ने यह माना कि जेल में समस्या तो जरूर है जिसमे कैदियों की पारिवारिक समस्या और जेल का विस्तारी करण है वही ऐसे कैदी भी है जो छोटी सजा के बंदी है और किसी कारण वश जुर्माना चुका पाने में असमर्थ है ऐसे जो भी आवेदन प्राप्त होंगे शाशन स्तर पर सभी मामलों का निराकरण करने का प्रयास किया जाएगा।

समर्थक अंदर विधायक बाहर..

कांग्रेस सरकार में मंत्री हो या विधायक उनके इर्दगिर्द घूमने वाले समर्थक अक्सर शिष्टाचार का पाठ भूल जाते है ऐसा ही नजारा जेल में देखने को मिला मेन गेट पर विधायक जेल के अंदर जाने का इंतजार कर रहे थे कि उनसे पहले चंगु मंगू जेल के भीतर घुस गए वो भी मीडिया कर्मियों के सामने जेल के भीतर जाने की कुछ समर्थकों में होड़ इतनी मची थी कि फटाफट अंदर चले गए तो वही कुछ बाहर खड़े मुँह ताकते रहे इधर विधायक के अंदर जाने के करीब दस मिनिट बाद जेल अधीक्षक पहुचे।निरीक्षण के बाद विधायक ने जेल परिसर में बनी दुकानों में रखे सामग्रियों को भी देखा।

You May Also Like