वर्दी वाले गुंडे IPS किरण को प्रेस क्लब के विरोध के बाद सरकार ने हटाया..

बिलासपुर. वर्दी वाले गुंडे IPS उदंती का सरकार ने प्रेस क्लब के जंगी विरोध के बाद महासमुंद तबादला कर दिया है. कोतवाली थाने में मीडिया कर्मी से मारपीट करने वाले आईपीएस यू उदय किरण पर आमजनों से दुर्व्यवहार के अनेक आरोप हैं.

कोतवाली सीएसपी रहे सिखाड़ी आईपीएस यू उदय किरण पर शासन ने कार्रवाई करते हुए उनका सीएसपी के पद पर महासमुंद ट्रांसफर कर दिया है.वर्दी की आढ़ में लोकल चैनल के कैमरा मैन प्रदीप भोई की बेजबरन थाने में पिटाई और आमजन से दुर्व्यवहार करने यह वर्दी वाला गुंडा सुर्खियों में आया. मीडिया से उलझने के बाद बिलासपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष तिलक राज सलूजा की अगुवाई में पत्रकारों ने उदय किरण पर करवाई करने और तबादले को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया था. जिसका समर्थन रायपुर, कोरबा समेत प्रदेश के सभी प्रेस क्लब और पत्रकार संगठन ने किया. वर्दी की आढ़ में गुंडई करने वाले इस आईपीएस की कार्यप्रणाली से आईजी दिपांशु काबरा और एसपी आरिफ शेख भी काफी नाखुश थे. उनकी आदत में सुधार लाने इस बिगड़ैल आईपीएस को कई बार वरिष्ठ अधिकारियों ने समझाइश भी दिया था.
वहीं मीडिया कर्मी से मारपीट करने के मामले में आईपीएस के खिलाफ जांच भी चल रही है और मामला न्यायालय में विचाराधीन है.

You May Also Like