रमन सिंह, मुकेश गुप्ता, टीजे लांगकुमेर, प्रशांत अग्रवाल और सुरक्षाबलों पर दर्ज हो हत्या का मामला- हिमांशु कुमार..

साभार- ‘अपना मोर्चा डॉट कॉम’..
रायपुर. सारकेगुड़ा न्यायिक जांच आयोग की रिपोर्ट सामने आने के बाद देशभर के मानवाधिकार कार्यकर्ता अब बस्तर में जुटने लगे हैं. प्रसिद्ध मानवाधिकार व सामाजिक कार्यकर्ता हिमांशु कुमार भी गुरुवार को बीजापुर के सारकेगुड़ा में मौजूद रहेंगे. बस्तर रवानगी से पहले अपना मोर्चा डॉट कॉम से खास चर्चा में हिमांशु कुमार ने कहा..


कि जब सलवा जुडूम चल रहा था तब भाजपा की सरकार ने सारकेगुड़ा को पूरी से उजाड़ दिया था. जैसे-तैसे हमने इस गांव को बसाया, लेकिन जल्द ही इस गांव के 17 बेकसूर आदिवासियों को मौत के घाट उतार दिया गया. अब जबकि न्यायिक जांच आयोग की रिपोर्ट सामने आ गई है तब साफ-साफ दिख रहा है कि इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, तात्कालीन खुफिया चीफ मुकेश गुप्ता, बस्तर के आईजी टीजे लांगकुमेर, बीजापुर के पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल सहित अन्य कमांडिंग अफसर संलिप्त थे. हिमांशु कुमार ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, खुफिया चीफ मुकेश गुप्ता सहित अन्य सभी जिम्मेदार लोगों पर एफआईआर दर्ज होनी ही चाहिए. हिमांशु कुमार ने कहा कि अगर ग्रामीण चाहेंगे कि सभी दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो तो वे ग्रामीणों के साथ प्राथमिकी दर्ज करवाने थाने अवश्य जाएंगे.

You May Also Like