रतनपुर रोड में मिली लाश विक्रांत की थी, ड्राइवर ने मारा..

बिलासपुर.रतनपुर-बिलासपुर मार्ग के रानीगांव भरारी के बीच में मिली 35 वर्षीय युवक के शव की पहचान हो गई है जो कि पाली का निवासी है.मोबाइल चोरी के आरोप में ट्रक चालक ने उसके साथ मारपीट की थी। इससे उसकी सिर में गंभीर चोट लगने से मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद रतनपुर पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ 302 का मामला दर्ज कर साइबर सेल की मदद से बिहार में उसके घर दबिश दी है।

रतनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामीण अंचल रानी गांव भरारी के बीच में कुछ दिनों पूर्व 35 वर्षीय युवक की लाश रतनपुर पुलिस को मिली थी। जिसकी पहचान विक्रम विक्रांत दास महंत पिता स्वर्गीय हीतम दास उम्र 28 वर्ष निवासी बांधाखार पाली निवासी के रूप में हुई है। इस मामले में रतनपुर पुलिस का कहना है कि परिजनो ने उसकी कपड़े और फोटो देखकर पहचान किया है परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह थोड़ा माइंड से डिस्टर्ब था जो कि काफी दिन बाहर रहने के बाद घर लौट आता था। इसके कारण उन्होंने अभी तक गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज पाली थाना में नहीं कराई थी। चालक ने मृतक के साथ मारपीट किया है हेल्पर है जिसके बाद पुलिस ने ट्रक चालक की तलाश में जुट गई इस दौरान रतनपुर पुलिस को पता चला कि आरोपी ट्रक चालक रायपुर का निवासी संतोष सिंह है वह मध्य प्रदेश के आमा दांड मे कोयला लोडिंग करा रहा है जहां पर पुलिस छापेमार कार्रवाई की लेकिन गेट नंबर 1 में ही पुलिस की आने की खबर मिलते ही आरोपी ट्रक चालक ट्रक छोड़कर भाग खड़ा हुआ। रतनपुर पुलिस ने कोयला लोडिंग हुए ट्रक को खाली कराया इसके बाद उसके दोस्तों से पूछताछ करने लगी । जहां उसे आरोपी ट्रक चालक का उसके दोस्तों के साथ खिंचाई गई फोटो बरामद हुआ । फोटो और ट्रक को लेकर रतनपुर पुलिस रतनपुर की ओर लौट पड़ी। लेकिन ट्रक चालाक के संबंध में उसे यह जानकारी मिली कि वह मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ को छोड़ कर बिहार अपने घर भाग खड़ा हुआ है लेकिन जब पुलिस बिहार में भी उस के घर छापेमारी की तो उसके परिजनों ने बताया कि वह बिहार में अपने घर भी नहीं आया है रतनपुर पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।

You May Also Like