रक्षा टीम की कारगुजारियों को छापने वाले पत्रकार को झूठे आरोप में फसाने की साजिश,दो महिला कांस्टेबलों की IG से शिकायत..

बिलासपुर. मुंगेली के महिला रक्षा टीम की कारगुजारियों की खबर छापने वाले एक पत्रकार पर दो महिला कांस्टेबलों ने छेड़खानी कर अनर्गल बातें करने का आरोप लगा कलेक्टर और एसपी से शिकायत की है वही इस मामले से क्षुब्ध पत्रकार के पक्ष में प्रेस क्लब की टीम ने आईजी से मुलाकात की और अपना पक्ष रख मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

मुंगेली जिले के पत्रकार आकाश दत्त मिश्रा को महिला रक्षा टीम दफ्तर में लटके ताले और खाली शिकायत पेटी की खबर छापना महंगा पड़ गया रक्षा टीम की कारगुजारियों को उजागर करने वाले पत्रकार पर दो महिला कांस्टेबलों ने छेड़खानी कर अनर्गल बातें करने का आरोप मढ़ दिया है पत्रकार पर लगाए गए आरोप काफी पुराना है रक्षा टीम में पदस्थ एक महिला कांस्टेबल में तत्कालीन कलेक्टर डी सिंह तो दूसरी ने एसपी पारुल माथुर को लिखित शिकायत दी है।इधर खुद पर आरोपों से क्षुब्ध पत्रकार मिश्रा ने इस मामले से प्रेस क्लब अध्यक्ष तिलक राज सलूजा को अवगत कराया और अपनी व्यथा सुनाई जिसके बाद प्रेस क्लब के सदस्यों और पत्रकारों ने आईजी प्रदीप गुप्ता से मुलाकात कर निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए ज्ञापन सौपा है।

पुलिस का एक चेहरा नही,होगी जांच-आईजी..

पत्रकार आकाश मिश्रा के पक्ष में जब प्रेस क्लब ने आईजी के समक्ष अपनी बातें रख मुंगेली पुलिस से मामले की जांच नही कराने की मांग की तो आईजी ने कहा कि पुलिस का एक चेहरा नही होता पहले मामले की जानकारी एसपी मुंगेली से लेकर जांच कराई जाएगी अगर कही लगता है कि जांच में कोई संदेह है तो ऐसी स्थिति में दूसरे उपाय भी है।

पत्रकार मिश्रा कहिन..

मेरे खिलाफ लगाए गए सारे आरोप बेबुनियाद और झूठे है इसके पीछे मुझे दुर्भावनापूर्ण और मेरी सामाजिक छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया है, मैंने पत्रकार होने के नाते अपना काम ज़िम्मेदारी पूर्वक किया है जिसके एवज में झूठे मामलों में फ़साने की साजिश रची जा रही है मैं हर तरह की जांच के लिए तैयार हूं वही इस मामले की लेकिन जांच का जिम्मा मुंगेली पुलिस को ना देकर बिलासपुर पुलिस में किसी टीम का गठन कर कराया जाए क्योकि मुंगेली पुलिस जांच को प्रभावित कर सकती है।

You May Also Like