मोदी सरकार का भ्रम चार साल में  उतर रहा – अग्रिवेष

बिलासपर. मोदी सरकार की लहर का भ्रम चार साल बाद अब जुमलेबाजी की वजह से उतरने लगा है और इस सरकार के नाम पौने नौ लाख करोड़ के एनपीए एक विफलता के रूप में है।

स्वामी अग्रिवेश ने केन्द्र और राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केन्द्र से मिलने वाले तीन हजार करोड़ की बंदरबांट के लिए नक्सली समस्या का हल नहीं हो रहा है और बातचीत से हल निकालने कोई तैयार नहीं है।

शहर में पहुंचे स्वामी अग्रिवेष ने मोदी सरकार की लहर का भ्रम अब चार साल बाद उतरना बताया । जुमलेबाजी की वजह से सारवादे धरे रह गए। उन्होंने
कहा कि देश में बड़ा परिवर्तन आने वाला है। किसान और गरीब मेहनतकश खुश नहीं है। मोदी जी ने गरीबों के जीरो बैलेंस पर 32 करोड़ बैँक खाते खुलवा
दिए। उनका पैसा भी बड़े उद्योगपति कर्जा लेकर डकार गए। स्वामी ने कहा कि नतीजा यह हुआ कि सरकार की चार साल में उपलब्धि के रूप में आठ लाख 41 करोड़ के एनपीए की विफलता जुड़ गई। भाजपा से जुड़ा व्यापारी वर्ग नोटबंदी और जीएसटी से रो रहा है। बिल्डिंग और रीयल स्टेट ठप पड़ा
है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार से कोई खुश नहीं है और 2019 में इसलिए बड़े परिवर्तन का आगाज होने वाला है। धु्रवीकरण की साम्प्रदायिक राजनीति
का अंत होने वाला है। खुद हिन्दू समाज इसे पसंद नहीं कर रहा है। स्वामी अग्रिवेष ने इसका उदाहरण बताते हुए कहा कि यूपी के सीएम योगी खुद अपनी
सीट और एक के बाद एक दो उपचुनाव इसीलिए हारे हैं। देश में परिवर्तन के लिए विपक्ष की एकजुटता और संयुक्त घोषणा पत्र पर जोर देते हुए कहा कि
वादे पूरे करने विश्वास दिलाना होगा.

You May Also Like