मुंबई में बारिश से थमी ट्रेनों की रफ्तार, लोकल ट्रेने हैं लेट,

मुंबई में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश का सबसे अधिक असर ट्रेनों पर पड़ा है. रेलवे स्‍टेशन और ट्रैक पर जलभराव के चलते ट्रेनों को सुरक्षा के लिहाज से बेहद सीमित रफ्तार से चलाया जा रहा है. जिसके ज्‍यादातर ट्रेने अपने निर्धारित समय से 15 मिनट से लेकर 20 मिनट तक की देरी से चल रही हैं.

रेलवे से जुड़े अधिकारियों के अनुसार मुंबई में अब तक हुई 1813.31 एमएम से अधिक बारिश के चलते नलसोपारा रेलवे स्‍टेशन की अप फास्‍ट लाइन को बंद कर दिया गया है. जिसके चलते लोकल ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित होना शुरू हो गया है. इस रूट से जाने वाले अधिकांश लोकल ट्रेने अपने निर्धारित समय से 20 मिनट तक की देरी से चल रही हैं.

रेलवे के अनुसार, बारिश और जलभराव के चलते लंबी दूरी की करीब एक दर्जन ट्रेने प्रभावित हुई हैं. इन ट्रेनों में हजरत निजामुद्दीन से मुंबई बांद्रा के बीच चलने वाली 12910 गरीब रथ एक्‍सप्रेस, चंडीगढ़ और मुंबई के बीच परिचालन होने वाली 22452 वीकली सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस भी शामिल हैं.

इसके अलावा, प्रभावित होने वाली ट्रेनों में 14707 – रणकपुर एक्सप्रेस, 12964 अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस, 12922 फ्लाइंग एक्‍सप्रेस, 1938 अवध एक्सप्रेस, 12484 एएसआर केसीवीएल एक्सप्रेस, 22956 कुच एक्सप्रेस, 12228 इंदौर – मुंबई सेंट्रल एसी दुरंतों एक्सप्रेस, 12479 सूर्यनगरी एसएफ एक्सप्रेस (पीटी), 93008 डीआरडी बीवीआई लोकल, 71088 बोइसर – वसई रोड डेमू एक्‍सप्रेस शामिल हैं.

रेलवे के अनुसार, मुंबई में रेल यातायात को सामान्‍य करने के लिए रेलवे के सभी संबंधित विभाग लगातार प्रयासरत हैं. जलभराव के चलते ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाना सुरक्षा के लिए खतरा हो सकता है. लिहाजा, मुसाफिरों की सुरक्षा को देखते हुए ट्रेनों की रफ्तार को सीमित रखा गया है. रेलवे की कोशिश है कि जल्‍द से जल्‍द रेलवे परिचालन को सामान्‍य किया जाए,

You May Also Like