मीसा बंदियों को दी जाने वाली पेंशन राजनीतिक निर्णय,सरकार जल्द करे बंद-आहूजा..

बिलासपुर.आम आदमी पार्टी के नेता अधिवक्ता डॉ शैलेश आहूजा ने मीसा के समय के जेल गए नेताओ की पेंशन तत्काल बंद करने की मांग की है उन्होंने इसे जनता की मेहनत के टैक्स के पैसे की खुली लूट कहा है।

देश में लाखो लोगो को कई सालों से जेलो में रखकर न्यायालयों से बाइज़्ज़त बरी किया जाता है लेकिन उनके हर्जाने के लिये या झूठा केस बनाने वाले पुलिस अधिकारी के खिलाफ कोई कारवाई का पारदर्शी कानून किसी सरकार ने नहीं बनाया है वही अपने पार्टी के लोगो को फ़ायदा देने के लिए मीसा में जेल गए नेताओ को पेंशन का कानून बना दिया जो सरासर गलत है। जनता ने भाजपाइयों की सरकार को नकार दिया है इसलिये इनके द्वारा लिये गए गलत निर्णयों को तत्काल बदल देना चाहिये उनमे एक मीसा कैदियों को दी जाने वाली पेंशन भी है।मीसा के समय जेल गए नेताओ को पेंशन देना एक राजनीतिक निर्णय है जो जनता की मेहनत के टैक्स के पैसे का दुरूपयोग है श्री आहूजा ने कहा है कि अगर शीघ्र निर्णय नहींलिया गया तो वो अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करेंगे।

You May Also Like