मंत्री समर्थकों को कंट्रोल नही कर पाई टीआई ने खोया आपा,पत्रकार पर बरसाई लाठियां और कहा सीएम के क्षेत्र से आई हूं,,,

बिलासपुर.कोतवाली में एक मारपीट के मामले को लेकर जुटी भीड़ को संभाल पाने में नाकामयाब महिला कोतवाल अपना आपा खो बैठी और कवरेज कर रहे पत्रकार से उलझ पड़ी और उसका मोबाईल पटक कर पत्रकार पर डंडे बरसाने लगी।यही नही टीआई को पत्रकार का कवरेज करना इतना न गवारा हुआ कि पत्रकार को दबाव पूर्वक थाने में बैठा दिया।

सीएम डॉक्टर रमन सिंह के विधानसभा क्षेत्र से हाल में ट्रांसफर होकर शहर के कोतवाली थाने का चार्ज संभाल रही टीआई अंजू चेलक को अभी जुम्मा जुम्मा चार दिन भी नही हुए और ‘वो सीएम के जिले से तबादले पर आई हूं की धौस दिखाने पर आमादा हो गई है।’एक बीजेपी नेता पर हुए हमले के बाद रिपोर्ट दर्ज कराने को लेकर कोतवाली थाने में भीड़ जमा हो गई थी।इसी बीच टीआई अंजू चेलक थाने पहुची और भीड़ देखकर अपना आपा खो बैठी।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टीआई मंत्री के समर्थको को तो कुछ बोलने की हिम्मत नहीं जुटा पाई मगर मामले का कवरेज कर रहे एक दैनिक अखबार के पत्रकार उमेश सिंह पर सारा गुस्सा उतार दिया।टीआई ने पत्रकार का पहले मोबाईल छीन कर पटक दिया और फिर उस पर डंडे बरसाने लगी अपने बचाव के लिए उमेश सिंह ने कई बार टीआई को बताया कि वह पत्रकार है मगर सीएम के क्षेत्र और वर्दी का रौब दिखाकर टीआई मंत्री समर्थको के आगे अपना नम्बर बढ़वाने से पीछे नही हटी और पत्रकार को थाने में बैठा दिया।इधर इस घटना की खबर लगते ही कोतवाली पहुचे पत्रकारों ने जब टीआई से चर्चा किया तो उन्होंने उल जुलूल बयान देकर खुद का बचाव करने लगी और सारा आरोप पत्रकार पर मढ़ दिया लेकिन मीडिया के दबाब के बाद टीआई ने पत्रकार को छोड़ दिया।

वकीलों पर भी बरसी टीआई..

टीआई अंजू चेलक ने हाईकोर्ट के वकीलों को भी नही बक्शा पत्रकार से उलझते हुए वह थाने में मौजूद वकीलों पर भी पिल पड़ी और थाने में क्यों आये हो का सावल करने लगी जब वकीलों ने बताया कि वे हाईकोर्ट के वकील है तब कहि टीआई ने अपने रुख में नरमी लाई नही तो वकीलों पर भी डंडे बरस जाते।

सीएम के क्षेत्र से आई हूं..

पूरे घटनाक्रम को लेकर जब पत्रकारो का समूह टीआई से चर्चा कर रहा था तो बार बार टीआई अंजू चेलक सीएम के क्षेत्र से आई का राग अलाप रही थी पत्रकार पर डंडे बरसाने के वक्त भी यही बात टीआई की जुबान पर थी।इधर यह बात मंत्री के कुछ समर्थको को नही अच्छी लगी और टीआई की मंत्री से शिकायत करने की चर्चा कुछ समर्थक कर रहे थे।

You May Also Like