मंजनुओं को दबोचने सादे वेष में घूम रही लेडी सिंघम की टीम..

बिलासपुर.स्कूली छात्राओं,युवती और महिलाओं से छिटाकशी करने वाले मजूनों को सबक सिखाने आईजी दिपांशु काबरा और पुलिस कप्तान आरिफ शेख द्वारा नवगठित महिला रक्षा टीम अब अपने अस्तित्व मे आ गई है. टीम शहर के व्यस्तम इलाकों मे घूम-घूम कर मजनुओं की आफत बन चुकी है. रक्षा टीम की लेडी सिंघम ने राह चलती एक युवती को परेशान करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है. वहीं मोबाइल पर परेशान करने वाले अज्ञात लोगों की भी खोजखबर ली जा रही है.

महिला रक्षा टीम की लेड़ी सिंघम गुरुवार की दोपहर शहर मे मजनू गिरी करने वालों पर गाज बनकर गिरी टीम की प्रभारी एएसपी मेघा टेम्भूकर ने बताया की महिला हेल्प लाइन 1091 के चालू होते ही इसका असर देखने को मिल रहा है.दोपहर हेल्पलाइन नंबर पर राह चलती युवती ने कॉल कर बताया की बर्जेस स्कूल के पास एक युवक उसे परेशान कर रहा है. इसके तत्काल बाद सादी वर्दी में घूम रही महिला रक्षा टीम की पेट्रोलिंग पार्टी ने युवक को धरदबोचा. लेड़ी सिंघम की गिरफ्त मे आये युवक ने अपना नाम आरिफ खान बताया जिसके खिलाफ प्रतिबंधातमक कारवाई की गई है. वहीं एक अन्य मामले मे अज्ञात मोबाइल नंबर से युवती को परेशान करने की शिकायत पर उक्त नंबर को साइबर सेल से ट्रेस कर लिया गया है.जल्द ही इस मामले में गिरफ्तारी की जाएगी. एएसपी ने बताया की महिला रक्षा टीम के टोल फ्री नंबर के चालू होते ही अब तक करीब एक दर्जन से ज्यादा शिकायत मिल चुकी है.जिसमे त्वरित करवाई की जाएगी.शहर के मुख्य चौक चौराहों समेत स्कूल और कॉलेजों समेत रेल्वे स्टेशन मे रक्षा टीम की सादी वर्दी मे घूम रही है. इसका पूरा लाभ मिल रहा है एएसपी ने शहर की सभी महिलाओं, युवतियों और स्कूली छात्राओं से आग्रह किया है कि ऐसी कोई भी शिकायत होने पर टोल फ्री नंबर 1091 के माध्यम से निसंकोच महिला रक्षा टीम से संपर्क कर सकती हैं.

You May Also Like