बुजुर्ग ने थाने में कहा मंत्री अमर ने फोन पर अपने गुंडों से जमीन देने धमकाया,आईजी से शिकायत कर न्याय मांग रहा परिवार..

बिलासपुर.प्रदेश के मंत्री और नगर विधायक अमर अग्रवाल और उनके कुछ साथियों पर एक गरीब परिवार की 8 एकड़ बेशकीमती जमीन को दबाव पूर्वक रजिस्ट्री कराने का आरोप लगा है।मंत्री का नाम सामने आते ही पुलिस के अधिकारी भी उक्त पीड़ित परिवार का साथ देने के बजाए उलटा परिवार वालो को धमकी चमकी दे रहे हैं इधर इस मामले की शिकायत आईजी से कर न्याय की गुहार पीड़ित परिवार ने लगाई है।

वैभव गुप्ता और वैशाली गुप्ता का परिवार नगर पालिका आफिस के पास तिफरा में किचन कार्नर के नाम से दुकान का संचालन करते है।सिविल लाइन थाने में उन्होंने बताया की रायपुर रोड़ रामा वर्ल्ड से लगी उनकी 8 एकड़ पैतृक जमीन है जिसे हथियाने के लिए लगातार मंत्री अमर अग्रवाल के इशारे पर राजेश अग्रवाल और जगदीश गुप्ता तखतपुर व विनोद गुप्ता तिफरा द्वारा दबाव बनाया जा रहा है।जब गुप्ता परिवार ने इस जमीन को देने से मना किया गया तो 15 अक्टूबर की शाम सीएसपी सिविल लाइन एस एस पैकरा एक डीएसपी और सिरगिट्टी थाने के टीआई श्री उपाध्याय द्वारा उनके पिता प्रमोद गुप्ता को बेजबरन घर से उठा लिया गया और थाने ले जाकर जमीन मंत्री अमर अग्रवाल के नाम करने धमकाया गया नही तो जेल भेज देने पुलिस के अधिकारियों ने दबाव बनाया।फिर भी प्रमोद गुप्ता ने हामी नही भरी तो लगातार फोन पर मंत्री का नाम लेकर उनके सहयोगियों द्वारा जमीन के लिए कोरे कागज पर साइन करा लिया गया।थाने पहुचे वैभव और वैशाली गुप्ता का आरोप है कि मंत्री अमर अग्रवाल ने राजेश अग्रवाल के फोन से उन्हें जमीन रजिस्ट्री करने की धमकी दी है।

तीन पुलिस अधिकारियों पर भी आरोप..

पीड़ित परिवार ने बताया कि मंत्री और राजेश अग्रवाल व उनके सहयोगियों के इशारे पर सिविल लाइन सीएसपी एस एस पैकरा एक डीएसपी और सिरगिट्टी टीआई श्री उपाध्याय द्वारा उन पर दबाव बनाया जा रहा है पुलिस अधिकारियों ने धमकी दी है कि अगर जमीन नही देते है तो झूठे केस में जेल भेज देंगे।वही इस मामले की शिकायत आईजी प्रदीप गुप्ता से की गई है।

रजिस्ट्री आफिस में की मारपीट..

वैभव और वैशाली गुप्ता ने बताया कि इस घटना म बाद से उनके वृद्ध दादा जो कि यदुनंदन नगर के कौशिक अस्पताल में भर्ती थे उन्हें राजेश अग्रवाल द्वारा बेजबरिया उठवा कर रजिस्ट्री आफिस ले आया गया जिसका विरोध करने पर रजिस्ट्री आफिस के भीतर राजेश अग्रवाल ने उनके साथ हाथापाई की है जिसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में दर्ज कराने आए है।

You May Also Like