बीएसएनएल कर्मचारियों ने मानव श्रृखंला बनाकर किया विरोध

तीसरा वेतन समझौता लागू करने की मांग…

बिलासपुर 23 नवंबर। तीसरा वेतन समझौता लागू करने की मांग को लेकर आज बीएसएनएल के अधिकारी और कर्मचारी आल यूनियंस एंड एसोसिएशन ऑफ बीएसएनएल के बैनर तले लंच के बाद मानव श्रृंखला बनाकर विरोध किया।

दोपहर को बीएसएनएल के अधिकारी और कर्मचारी आल यूनियंस एंड एसोसिएशन ऑफ बीएसएनएल के बैनर तले अग्रसेन चौक स्थित बीएसएनएल कार्यालय में टीआर सी राव, कालेश्वर प्रसाद, आरके गुप्ता, बीके घोष, और विकास पटेल के साथ अधिकारी और कर्मचारी एकत्र हुए । बैनर तले अधिकारी और कर्मचारियों ने नारेबाजी की और तीसरा वेतन समझौता शीघ्र लागू करने की मांग करते हुए मानव श्रृंखला बनाया।

जिला सचिव टीआर सी राव ने बताया कि तीसरा वेतन समझौता सहित दुसरे वेतन विसंगतियों का निराकरण किया जाए और बीएसएनएल का अलग टावर कंपनी बनाने का केन्द्रीय मंत्रीमंडल का निर्णय को निरस्त करने की मांग है।

You May Also Like