बाय-बाय रमन..

रायपुर.आप मतदाता है आपने तय कर लिया है और मन बना लिया है कि वोट किसे देना है और किसकी सरकार बनाना है, लेकिन बीस नवंबर को जब आप वोट डालने जाएंगे तो हो सकता है कि ईवीएम मशीन खराब मिले? कई जगह आपको लंबी लाइन नजर आए।

लेकिन…. लेकिन… घबराइए मत
दरअसल भाजपा के लोग तो चाहते ही यहीं है कि आप वोट न डाल पाए। जितना ज्यादा वोट बढ़ेगा। वोट का प्रतिशत बढेगा सरकार की विदाई उतनी जल्दी होगी, और अच्छे ढंग से होगी। यदि बीस नवंबर को आपको वोट डालने में थोड़ी तकलीफ भी उठानी पड़े तो अवश्य उठाइए…. क्योंकि फिर पांच साल आपको तकलीफ नहीं उठानी पड़ेगी।

रमन सरकार की विदाई बेहद जरूरी है। अगर बीस नवंबर को हमने अपनी पूरी ताकत के साथ इन्हें अंतिम विदाई नहीं दी तो फिर पछताना पड़ेगा।

रमन सरकार के अत्याचार को
याद रखिए। इनके अफसरों की दादागिरी और गुंडागर्दी को याद रखिए और मतदान करने अवश्य जाइए।

हमारा ज्यादा से ज्यादा मत इनकी विदाई का कारण बनेगा।

ज्यादा से ज्यादा इसलिए लिखा जा रहा है क्योंकि इन्होंने मतलब हराम का पैसा कमाने वाले भाजपा के प्रत्याशियों ने 19 तारीख को झुग्गी बस्तियों में जमकर दारू बांटी है। कंबल बांटा है। लिफाफे में नोट बांटा है।
हमें बताना कि हर मतदाता
बिकाऊ नहीं है।

You May Also Like