प्रेस क्लब ने दिया धरना कहा पत्रकारों से दुर्व्यवहार बर्दाश्त नही किया जाएगा,विधायक ने दिया समर्थन..

बिलासपुर. बीजेपी के जिला अध्यक्ष और उनके साथियों द्वारा राजधानी में पत्रकार से दुर्व्यवहार करने को लेकर आक्रोशित प्रेस क्लब के सदस्यों और पत्रकारों ने नेहरू चौक पर धरना प्रदर्शन कर जोरदार हल्ला बोला पत्रकारों के इस आंदोलन में नगर विधायक, आम नागरिक, जिला अधिवक्ता संघ और जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया और बीजेपी के नेताओं को जमकर कोसा तो वही गुरुवार की दोपहर प्रेस क्लब द्वारा मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

बुधवार की सुबह से प्रेस क्लब के अध्यक्ष तिलक राज सलूजा और कोषाध्यक्ष रमन दुबे वरिष्ट पत्रकार ज्ञान अवस्थी की अगुवाई में पत्रकारों ने नेहरू चौक पर एक दिवसीय धरना दिया राजधानी में पत्रकार सुमन पांडेय और उनके अन्य साथियों के साथ दुर्व्यवहार करने वाले बीजेपी के जिला अध्यक्ष राजीव अग्रवाल एंड टीम की करतूत के लिए प्रेस क्लब के सदस्यों और पत्रकारों ने उसे जमकर कोसा वरिष्ट पत्रकार ज्ञान अवस्थी ने पुरानी लड़ाई याद कर कहा कि आज भी दिन नही बदला है उस जमाने मे जब हम पीछे नही हटे तो वर्तमान में भी पत्रकार अपने मान सम्मान के लिए झुकने वाले नही है प्रेस क्लब अध्यक्ष तिलक राज सलूजा ने कहा कि यह आंदोलन सिर्फ सुमन पांडेय का नही बल्कि सभी पत्रकारों का है कुंठित मानसिकता वाले नेताओं को आइना दिखा के रहेंगे आंदोलन का संचालन कर रहे कोषाध्यक्ष रमन दुबे ने भी बीजेपी नेताओं को जमकर कोसा तो वही वरिष्ट पत्रकार महेश तिवारी ने अपने उद्बोधन में सरकार से पत्रकारो को कांकेर में स्थित जंगल वार ट्रेनिंग सेंटर भेजने की बात कही ताकि आने वाली परिस्थितियों को भांप पत्रकार कमांडो ट्रेनिंग लेकर पहले कलम से फिर कमांडो की तरह पत्रकारो से दुर्व्यवहार करने वालो से लड़ सके धरना स्थल पर मौजूद सभी पत्रकारों ने राजीव अग्रवाल और उनके साथियों को पार्टी से बाहर करने की मांग की वही भविष्य में कोई नेता हो या प्रशासनिक अधिकारी मीडिया कर्मियों से ना उलझे ये संदेश भी पहुचाने का प्रयास किया है।

पत्रकार सुरक्षा कानून जल्द बने सरकार से करूंगा मांग..शैलेश..

नेहरू चौक पर पत्रकारों द्वारा धरना दिए जाने की खबर पाकर नगर विधायक शैलेश पांडेय भी पहुचे इस मौके पर उन्होंने कहा कि पत्रकार अपना काम करते हैं लेकिन जब उनके संरक्षण की बात आती है तो नियम कायदे का हवाला दिया जाता है कांग्रेस सरकार के द्वारा पत्रकार सुरक्षा कानून बनाए जाने की पहल का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि जल्द इस कानून को लागू किया जाए इसके लिए सरकार के समक्ष मैं मांग करूंगा लेकिन पत्रकार इस पर जल्दबाजी ना करे वही श्री पांडेय ने बीते 15 साल में बीजेपी सरकार में पत्रकारों पर हुए जुल्म को लेकर बीजेपी नेताओं को भी आड़े हाथों लिया।

आज कलेक्टर को देंगे ज्ञापन..

राजधानी की तर्ज पर बिलासपुर प्रेस क्लब ने आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर लिया है गुरुवार की दोपहर प्रेस क्लब से सभी पत्रकार पैदल मार्च कर कलेक्ट्रेट तक जाएंगे और पत्रकार सुमन पांडेय से हुए दुर्व्यवहार और प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की तरह वेब पोर्टल को भी मान्यता देने को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौपेंगे वही शुक्रवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष धरम लाल कौशिक के नाम निंदा प्रस्ताव तो वही शनिवार की शाम पुराने बस स्टैंड से गांधी चौक तक मशाल जुलूस निकाला जाएगा जिसमे सामाजिक संगठन भी शिरकत करेंगे।

You May Also Like