पुलिस तीसरी आँख से करेगी शराब दुकानों की निगरानी..

दुर्ग.थाना भिलाई भट्ठी परिसर में निर्मित क्राईम भवन का लोकार्पण करते हुए रेंज के पुलिस महानिरीक्षक जीपी सिंह ने एसपी से कहा कि यंहा अत्याधुनिक उपकरण जैसे कम्प्यूटर, लेपटाप, फैक्स, संचार उपकरण एवं फर्नीचर आदि उपलब्ध करायें, ताकि आधुनिक संसाधनों के उपयोग से आरोपियों की पतासाजी की जा सके। यंहा थाना परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया। रेंज के पुलिस अधीक्षकों की क्राइम मीटिंग में जिलों के आपराधिक स्थिति की समीक्षा की गई। श्री सिंह कहा कि वर्ष 2017 एवं उससे पूर्व अवधि के लंबित अपराधों एवं मर्ग का निकाल 30 दिवस के भीतर कायमी करें , विशेषकर नाबालिग बच्चों की पतासाजी में गति लायें।
आईजी ने ली मीटिंग..
थाने में नियमित हाजरी और प्रार्थियों को सुनकर उनकी रिपोर्टों पर सार्थक कार्यवाही करावें। बार्डरलेस पुलिसिंग की जावे अर्थात जीरो पर अपराध कायम कर प्रारंभिक जांच उपरांत डायरी संबंधित थाने को भेजी जावे। स्वयं थाना प्रभारी अपने स्टाफ के साथ प्रतिदिन शाम को पैदल अपने क्षेत्र के भ्रमण पर निकलें। वारंटों का वर्गीकरण किया जाकर गंभीर प्रकरणों के वारंटों की तामीली प्राथमिकता से करायी जावे। शराब दुकानों के आसपास संचालित अवैध अहाते, अवैध हुक्का बार एवं रेव पार्टी के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जावे। शराब विक्रय केन्द्रों में सीसीटीवी की व्यवस्था कराई जावे नाकाबंदी स्थल के समीप सडकों पर जिक-जेक बनवाया जाए एवं पर्याप्त संख्या में स्टापर की व्यवस्था रखें। आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियां प्रारंभ करते हुए नक्सल दृष्टि से मतदान केन्द्रों की संवेदनशीलता एवं उपयुक्तता की समीक्षा कर तदनुसार वर्गीकरण करते हुए चुनाव कार्य के लिये आवश्यक बल एवं संसाधन का आंकलन कर मुख्यालय को मांग पत्र भेजें।

You May Also Like