पुलिस चेकिंग में दुल्हा नकली निकला, भोपाल में गरीब बेटी बिकने से बची..

महासमुंद.बसना थाना अंतर्गत पिरदा गांव में जालसाजी कर जबरन शादी का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस के अनुसार कार्तिक राम चौहान पिता सोनाराम चौहान ग्राम पिरदा ने लिखित शिकायत की है कि 8 अप्रैल 17 को आरोपी गंगाराम नायक और हेमन्त प्रधान सहित अन्य तीन अंजान आदमी, सुयोग्य लड़के का विवाह प्रस्ताव लाए थे। हेमन्त प्रधान ने कहा कि लड़का स्वजातीय है तथा भोपाल में 40,000,00 रुपए का इलेक्ट्रॉनिक दुकान चलाता है एवं 10 एकड़ खेती का मालिक है. अच्छा रिश्ता जानकर कार्तिक राम चौहान ने गरीब बेटी के विवाह की सहमति दे दी ।

चार दिन बाद ही 13 अप्रैल 2018 को लड़की के घर में ही हिंदू रीति-रिवाज से भोपाल के अज्ञात लड़के से विवाह रचा दिया गया।
कार से नए जोड़े को रायपुर रेलवे स्टेशन तक छोड़ने पिरदा से निकले तभी बसना जगदीशपुर मार्ग में पुलिस चेकिंग में पूछताछ हुई. लड़का अपना आधार कार्ड नहीं दिखा सका। मानव तस्करी के संदेह में गोलमाल जवाब देने के कारण आरोपियों को SDM कार्यालय सौंपा गया. दूल्हा बने युवक ने बताया कि ₹100000 में लड़की को भोपाल में तीसरे व्यक्ति को बेचने वाले थे. बेटी को बचाने लिखित में शिकायत पर 5 आरोपियों द्वारा जालसाजी का मामला दर्ज किया गया। बसना पुलिस ने सभी आरोपियो रिमांड पर महासमुंद जेल भेज दिया है।

You May Also Like