निवार्चन कार्यालय जाएंगे पूर्व सीएम अजीत जोगी,

छत्तीसगढ़;(omgnews.co.in )-के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के सुप्रीमो अजीत जोगी चुनावी साल में हर वो कोशिश करते हैं, जिससे वे सुर्खियों में बने रहें. चाहे उनके द्वारा अपनी बहु को राजनांदगांव का प्रभारी बनाना हो या फिर किसानों के बीच खेत में पहुंच जाना. इसी क्रम में अजीत जोगी मंगलवार की दोपहर साढ़े तीन बजे मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मुलाकात करने वाले हैं.

अजीत जोगी मुख्य निर्वाचन ​पदाधिकारी से मुलाकात कर मतदाता सूची पुनरिक्षण कार्यों में राजनीतिक हस्तक्षेप की शिकायत करेंगे. साथ ही वे अपने चुनाव चिह्न सहित अन्य कई मुद्दों को लेकर भी ज्ञापन सौपेंगे. बता दें कि अजीत जोगी की पार्टी को हाल ही में हल चलाता किसान चुनाव चिह्न मिला है. विभिन्न मुद्दों पर जोगी ज्ञापन सौंपेंगे.

बता दें कि लंबी बीमारी के बाद बीते शुक्रवार को अजीत जोगी दिल्ली से रायपुर लौटे. इसके बाद से ही वे और उनकी पार्टी पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गई है. चुनाव चिह्न मिलने के बाद जोगी की पार्टी खेत चलो अभियान चला रही है.

You May Also Like