निर्दलीय प्रत्याशी से कांग्रेसी नेता को बात करना पड़ सकता है महंगा, पार्टी से निपटा देने की मिली धमकी..

बिलासपुर. शहर के कांग्रेसी अपनी आदत से बाज नही आ सकते या यूं कहें कि 15 साल सत्ता से बाहर रहने के बाद अचानक प्रदेश सरकार का कामकाज संभालने के बाद उन्हें कुर्सी पच नही रही है।ऐसा ही एक वाकया अरपा पार के एक वार्ड में देखने को मिला यहां एक निर्दलीय प्रत्याशी से सिर्फ हालचाल लेना एक वरिष्ट कांग्रेसी को महंगा पड़ गया है।

बताया जा रहा है कि वार्ड क्रमांक 50 बैरिस्टर छेदीलाल नगर से निर्दलीय प्रत्याशी नीरज मखीजा (पतंग छाप) युवा पत्रकार इन दिनों नगर निगम के चुनावी दंगल के मैदान में है सुबह से लेकर रात तक उनके जनसंपर्क से क्षेत्र के लोगो का भरपूर आशीर्वाद श्री मखीजा को मिल रहा है इस बात की भनक कुछ कांग्रेसियो को लग गई जिसके बाद हार की दहशत में आए कांग्रेस नेता नीरज मखीजा पर नजर रखने लगे है। सूत्रों की माने तो शनिवार की रात नीरज मखीजा के लोयला स्कूल के पास बने चुनावी दफ्तर में उनके एक पुराने परिचित शहर के वरिष्ट कांग्रेसी उधर से गुजरते वक्त चंद पल युवा पत्रकार की चुनावी तैयारी पर चर्चा करने रुक गए थे इसी बीच कांग्रेस कमेटी के नेता की नजर उनकी ओर पड़ गई और उक्त नेता अपने पद का रौब झाड़ दफ्तर में बैठे नेता का वीडियो बना लिया वही कुछ देर बाद वीडियो बनाने वाले नेता ने नीरज मखीजा से बात कर रहे अपनी ही पार्टी के नेता पर आरोप लगाया कि वह निर्दलीय का साथ दे रहे हैं इटना ही नही उन्हें पार्टी से बाहर निकाल देने धौस भी दी गई।इस घटनाक्रम के बाद आसपास और शहर में चल रहे चुनाव के बाजार में उक्त कांग्रेसी नेता की हरकत को लेकर काफी चर्चा है लोग तो यह भी कह रहे कि सत्ता में आ तो गए मगर निपटने – निपटाने वाली आदत नही गई।

You May Also Like