तोरवा वासियों ने कहा-सरकार के घोषणा पत्र में शराबबंदी फिर क्यो खोली जा रही क्षेत्र में शराब दुकान,कलेक्टर को ज्ञापन सौप जताया विरोध..

बिलासपुर.एक तरफ भूपेश सरकार प्रदेश में शराबबंदी करने का राग अलाप रही है तो वही दूसरी ओर घनी आबादी वाले क्षेत्र में शराब दुकान खोलने की योजना बन रही है तोरवा मेन रोड पुराना पवार हाउस के पास प्रस्तावित शराब दुकान खुलने की भनक क्षेत्र वासियों को लग गई है जिसका अब विरोध शुरू हो गया है शराब दुकान खुलने से क्षेत्र में होने वाले नुकसान की दुहाई देकर तोरवा के नागरिकों ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर शराब दुकान नही खुलने देने की मांग की है।

तोरवा मेन रोड पवार हाउस जेपी रेसीडेंसी के सामने एक निजी भूमि पर प्रस्तावित शराब दुकान खोले जाने की भनक क्षेत्र वासियों को लग गई है जिसके विरोध स्वरूप बड़ी संख्या में तोरवा के रहवासी कलेक्ट्रेट पहुचे और एडिशनल कलेक्टर से मुलाकात कर शराब दुकान खुलने से होने वाली परेशानियों को लेकर अपनी व्यथा बताई कलेक्ट्रेट आए लोगो ने 8 बिंदुओं पर ज्ञापन के माध्यम से बताया कि तोरवा क्षेत्र काफी बड़ा है स्कूल,कन्या छात्रावास,आद्यात्मिक केंद्र के साथ कई समाज के सामाजिक भवन स्थापित है ऐसे में अगर यहा शराब दुकान खुलती है तो सभी वर्ग प्रभावित होंगे प्रदेश में भूपेश सरकार द्वारा चुनाव के पूर्व घोषणा पत्र में शराबबंदी पर जोर दिए जाने की दुहाई देकर तोरवा वासियों ने कलेक्टर से क्षेत्र में शराब दुकान नही खोलने की मांग कर ज्ञापन सौंपा है।वही इस मसले को लेकर कलेक्टर ने तोरवा वासियों को आश्वस्त किया है कि शराब दुकान नही खोले जाने को लेकर प्रशासन अपने स्तर पर लगा हुआ है।

कही एक लिकर किंग को फायदा पहुचाने की जुगत तो नही..तोरवा क्षेत्र में एक निजी भूमि पर प्रस्तावित शराब दुकान खुलने की खबर बाहर आते ही ऐसी चर्चा है कि उक्त दुकान दयालबंद के एक शराब कारोबारी की देखरेख में संचालित होगी जिसकी और सच्चाई जानने क्षेत्रवासी अपने स्तर पर लग गए है वही लोग आशंका जता रहे हैं कि हो ना हो यह शराब दुकान उक्त लिकर किंग को लाभ पहुचाने के लिए तो नही खोली जा रही है।

You May Also Like