“डिंडौरी जिले: इस पंचायत में नहीं बना है एक भी शौचालय, औरतों का है बुरा हाल,,

मध्यप्रदेश/(omgnews.co.in) के डिंडौरी जिले में एक ऐसी भी ग्राम पंचायत है जहां एक भी घरों में शौचालय नहीं है. जिला मुख्यालय से महज दो किलोमीटर दूर तीन हजार की आबादी वाले ग्रामपंचायत धनुआसागर में जहां एक भी घरों में शौचालय का निर्माण नहीं हो पाया है

दरअसल, भारत सरकार की सर्वे सूची में इस ग्राम पंचायत का नाम ही दर्ज़ नहीं है जिसके कारण ग्रामपंचायत के लोगों को शौचालय सहित अन्य कई सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है. शौचालय नहीं होने के कारण गांव के लोग खुले में शौच जाने के लिये मजबूर हैं तो वहीं पीएम आवास एवं प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ भी ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है.

ग्रामीणों की मानें तो उन्होंने अपने गांव में शौचालय निर्माण सहित अन्य विकास कार्यों के लिए स्थानीय स्तर से लेकर सीएम हेल्पलाईन तक में शिकायत की है लेकिन अबतक किसी भी जवाबदार ने उनके गांव की सुध नहीं ली है.

ग्रामपंचायत में पदस्थ रोजगार सहायक ने भी बताया कि भारत सरकार की सर्वे सूची में नाम नहीं होने से गांव में किसी के घरों में शौचालय नहीं बन पाए हैं और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है. वहीं जिले में बैठे जवाबदार अधिकारियों को भी मामले की जानकारी तो है लेकिन कोई कारगर कदम उठाने की बजाय पिछले सात सालों से साहब शासन से सिर्फ पत्राचार करने में सफल हो पाए है|

You May Also Like