जान पर खेल कर पुलिस के जवान ने बीमार की जान बचाई..

बिलासपुर.भगवान कब किस रूप में मिल जाए ये कोई नहीं जानता, ऐसा ही वाक्या पेण्ड्रा रोड रेलवे स्टेशन में देखने को मिला. एक युवक को अचानक मिर्गी का दौरा पड़ा और वह बेहोश होकर ट्रेन के नीचे आने ही वाला था कि तपाक से एक पुलिसकर्मी चलती ट्रेन से उतरा और उस युवक की जान बचा ली.

खाकी वर्दी की शान बढ़ाने वाले इस जांबाज सिपाही का नाम है नवल तिवारी जो अजाक थाने में पदस्थ हैं. मिली जानकारी के अनुसार सिपाही शासकीय कार्य से गौरेला गया हुआ था. काम निपटा कर वह पेण्ड्रा रोड रेल्वे स्टेशन पहुंचा और बिलासपुर आने के लिये 11.15 की लोकल मेमू ट्रेन पकड़ ली ट्रेन रफ्तार पकड़ने ही वाली थी. तभी एक युवक चलती ट्रेन में चढ़ते हुए अचानक बेहोश हो गया और फिसल कर ट्रेन के नीचे आ जाता. इससे पहले सिपाही की नजर उस पर पड़ी और वह ट्रेन से कूदकर युवक को अपनी ओर खींच लिया.इस घटना में मानो वह जांबाज सिपाही युवक के लिये साक्षात भगवान का रूप लेकर आया हो. इधर मौके पर भीड़ जमा हो गयी. जैसेतैसे युवक को होश में लाया गया तो उसने बताया की वह घुटकू का निवासी है. और अक्सर उसे मिर्गी के दौरे आते हैं. पुलिस कर्मी ने यात्रियों की मदद से युवक को ट्रेन में चढ़ाया और सही सलामत घुटकू स्टेशन में उतार दिया.

You May Also Like