जानिए खाकी ने कहा बढ़ाया बेटियों का मान,गरीबों के लिए विश्वसनीय व मजबूत पुलिस की एक पहल..

बिलासपुर.कोटा पुलिस अनुविभाग के द्वारा एक अनूठी मुहीम चलाई तखतपुर,रतनपुर,बेलगहना और जूनापारा थाने पुलिस कर्मियों ने सरकारी अस्पताल (PHC, CHC) इत्यादि में 24 घंटे से अधिक भर्ती रहने वाले मरीजों को और डिलीवरी कराने वाली महिलाओँ को पुलिस विभाग की तरफ से कम्बल वितरण किया।

बेटी होने पर डबल गिफ्ट..

इस पहल में सब से खास बात यह है कि जिस महिला को लड़की होगी उसे 2 कम्बल दिए जाएंगे । वहाँ के डॉक्टर्स उस मरीज़ के परिजन को थाने की तरफ से मिले टोकन पर अस्पताल की सील लगा कर देंगे और परिजन उसे अपने नजदीकी थाने में देकर कम्बल प्राप्त कर पाएंगे।

कोटा एसडीपीओ अभिषेक सिंह ने बताया कि ये प्रोजेक्ट इसलिए शुरू किया गया क्योंकि सरकारी अस्पताल में आने वाले या वहाँ डिलीवरी कराने वाले लोग अधिकतर आर्थिक रूप से कमज़ोर रहते हैं इसीलिए वो एक ऐसी जगह है जहां गरीब और बीमार दोनों एक साथ मिल जाते हैं वही इस मुहिम कोटा अनुविभाग के गणमान्य व्यक्तियों का भी सहयोग लिया जाएगा ।

You May Also Like