छत्तीसगढ़: के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी किसान’ के सहारे चुनावी नैया पार लगाने की तैयारी में ,

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के संस्थापक अजीत जोगी किसानों के सहारे चुनावी नैया पार लगाने की तैयारी में हैं. शुक्रवार को पूर्व सीएम अजीत जोगी दिल्ली के मुख्य निर्वाचन सदन पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी पार्टी के चुनाव चिह्न के लिए आवेदन किया.  हल जोतता किसान सिंबल के रूप में उन्होंने मांगा है.

बता दें कि अजीत जोगी ने कांग्रेस से अलग होकर करीब दो साल पहले अपनी नई राजनीतिक पार्टी बनाने के ऐलान किया था. तमाम विवादों के बाद उन्होंने पार्टी का रजिस्ट्रेशन जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के नाम से कराया, लेकिन उन्हें अब तक चुनाव चिह्न नहीं मिला था. आज अजीत जोगी ने मुख्य निवार्चन सदन दिल्ली में आवेदन दिया.

मुख्य निर्वाचन सदन में सुबह पहुंचे अजीत जोगी के साथ उनके बे​टे व विधायक अमित जोगी भी साथ थे. उन्होंने हल जोतता किसान सिंबॉल को अपनी पार्टी के चुनाव चिह्न् के रूप में मांगा है. गौरतलब है कि इस साल के आखिर में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसको लेकर ही तैयारी तेज कर दी गई है|

You May Also Like