ग्राम लखराम में पानी निकासी की समस्या से निजात दिलाने प्रशासन को ज्ञापन..

बिलासपुर.बेलतरा विधानसभा के लखराम के सैकड़ों ग्रामीणों ने दबंगों द्वारा पानी निकासी रोक देने के कारण भयंकर जल भराव के विरोध में किसान नेता अजय सिंह व जिला कांग्रेस महामंत्री अनिल सिंह चौहान के नेतृत्व में एसडीएम व डीएम कार्यालय का घेराव कर पानी निकासी की गुहार लगाई और ग्रामीणों के साथ अतिरिक्त कलेक्टर बी. एस. उईके व एसडीएम देवेन्द्र पटेल को ज्ञापन सौंपा जिस पर अधिकारियों ने तत्काल टीम बनाकर जांच कर त्वरित कार्यवाही का आश्वासन ग्रामीणों को दिया है।

बेलतरा विधानसभा के लखराम में बरसात के पानी की निकासी व्यवस्था ठप्प पड़ गयी है जिससे मुख्य मार्ग सहित गलियों में एक से दो फीट तक पानी जमा हो जाता है। लखराम के बस स्टैण्ड से गुड़ी एवं नदी रास्ता चौक तक जो कि गांव का प्रमुख निस्तारी रास्ते में भयंकर जल भराव, कीचड़ व गंदगी की स्थिति है। बारिश बंद होने के बाद गंदगी और कीचड़ से बीमारियों का खतरा पूरे गांव पर मंडरा रहा है। पिछले दिनों हुयी बारिश के बाद गांव के मार्ग नालियों के स्वरूप में आ गये हैं जिनमें कीड़े बिलबिला रहे हैं ऐसे में गांव के आंगनबाडी, नर्सरी और प्राथमिक स्कूल के बच्चों के लिए यह सड़क जानलेवा बन गयी है। उक्त गंभीर समस्या को लेकर किसानों और ग्रामीणों ने किसान नेता अजय सिंह व जिला कांग्रेस महामंत्री अनिल सिंह चौहान के नेतृत्व में एसडीएम और जिला कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर समस्या के निदान की मांग कर ज्ञापन सौंपा है।

You May Also Like