खेल और खिलाड़ियों के विकास अधिवेशन का आगाज 27 को राजधानी में,सीएम समेत मंत्रीगण होंगे शामिल..

रायपुर: छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने प्रदेश के खेल और खिलाड़ियों के सर्वागीण विकास के लिए बड़े पैमाने में तैयारियां शुरू कर दी है जिसके मद्देनजर छत्तीसगढ़ कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल के द्वारा प्रदेश के खेल और खिलाड़ियों के हितों को ध्यान में रखते हुए ओलंपिक संघ व सभी खेल संघों के पदाधिकारियों, खेल अधिकारियों, खेल के विशेषज्ञों, राष्ट्रीय/अंतराष्ट्रीय/क्षेत्रीय खिलाड़ियों, स्कूल/कॉलेज/विश्वविद्यालय, शासकीय गैर शासकीय विभागों के खिलाड़ियों, सभी विधा के प्रशिक्षकों एवं समस्त खेल जगत के साथ सरकार का समन्वय स्थापित करने खिलाड़ियों की बात को सरकार तक पहुंचाने,खेल और खिलाड़ियों के भविष्य को संवारने एवं बेहतर कार्ययोजना बनाने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार “खेल और खिलाड़ियों के विकास” विषय पर खेल अधिवेशन” आगाज कर रहा है।

आयोजक कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण जैन एवं नीरज अवस्थी,जिलाध्यक्ष कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल ने बताया कि इस अधिवेशन में सभी खेल संघों और खिलाड़ियों के बहुमूल्य सुझावों को लिखित रूप से आमंत्रित किया जा रहा है जिसके मुख्य तथ्यों को अधिवेशन के एजेंडे में शामिल किया जायेगा।
इस अवसर पर प्रदेश भर से आए खिलाड़ियों द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं नव गठित मंत्रिमंडल का सम्मान समारोह हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के पुत्र पूर्व भारतीय हॉकी टीम के कप्तान एवं ओलंपियन अशोक ध्यानचंद की विशेष उपस्थिति व खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल की अध्यक्षता में 27 फरवरी की शाम 5 बजे साइंस कॉलेज ऑडिटोरियम रायपुर में करने जा रहीं है।
इस अवसर पर प्रदेश के समस्त खेल जगत को आमंत्रित किया जा रहा है।

You May Also Like