कैसा रहेगा आज, जानिए वैदिक पंचांग से शुभ- अशुभ

आज का वैदिक पंचांग

🔴 ३० जनवरी २०१८ 🔴
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
🌟 कल्प 💠 श्वेतवाराह ।
🌟 कल्प के वर्ष 💠१९५५८८५११८ ।
🌟 मन्वन्तर 💠 वैवस्य ।
🌟 युग 💠 कलियुग ।
🌟 युग चरण 💠 प्रथम चरण ।
🌟 विक्रम संवत् 💠 २०७४
🌟 शक संवत् 💠 १९३९
🌟 संवत्सर 💠 विरोधकृत।
🌟 राजा 💠 मंगल ।
🌟 मन्त्री 💠 गुरू ।
🌟 कलियुगाव्ध 💠५११८ वर्ष
🌟 ॠतु 💠 शिशिर ।
🌟 मास 💠 माध।
🌟 पक्ष 💠 शुक्ल पक्ष ।
🌟 सूर्य 💠 उत्तरायण ।
🌟 तिथि 💠 चतुर्दशी रात्रि २२:३१ तक।
🌟 तिथि स्वामी 💠 शिव ।
🌟 तिथि संज्ञा 💠 रिक्ता ।
🌟 वार 💠 मंगलवार ।
🌟 नक्षत्र 💠 पुनर्वसु रात्रि १९:३६ तक।
🌟 नक्षत्र स्वामी 💠अदिति ।
🌟 योग 💠 प्रिति ।
🌟 योग स्वामी 💠 विष्णु ।
🌟 करण 💠 गर ।
🌟 करण स्वामी 💠 पृथ्वी ।
🌟 सूर्योदय 💠 ०७:११ ( दिल्ली )
🌟 सूर्यास्त 💠 १७:५८ बजे ।
🌟 चन्द्रोदय 💠 १६:४७ सायं।
🌟 चन्द्रास्त 💠 ०६:४५ सुबह।
~~~~~~~~~~~~~~
🔴 व्रत, त्योहार व जयंती 🔴

💠 आज कोई व्रत या त्योहार नही है ।
💠 जितेन्द्र रथ यात्रा जैन धर्म ।
💠 रामचरण स्नेही जयंती ।
💠 गांधी पुण्य तिथि
~~~~~~~~~~~~~~~
🔴 कालदोषादि 🔴

🔯 राहुकाल –
१५:०० से १६:३० तक
🔯 यमगण्ड –
०९:०० से १०:३० तक
🔯 गुलिकयोग –
१२:०० से १३:३० तक
🔯 अभिजित –
१२:१३० से १२५७ तक
🔯योगिनीवास –
आज योगिनी का वास पश्चिम में है ।
🔯 राहु का वास –
राहु का वास उत्तर दिशा में है ।
🔯 पंचक – नही है ।
🔯 गण्डमूल :- नही है ।
🔯 भद्रा :- रात्रि २२:२२ से कल सुबह ०८:४० तक ।
भद्रानाम – वृश्चिकी ।
भद्रामुख – उर्ध्यमुखी ।
भद्रावास – स्वर्ग में होगा ।
~~~~~~~~~~~~~~~
🔴 आज का ग्रहस्पष्ट 🔴

🔹 सूर्य 🏃 मकर में ।
🔹चन्द्रमा 🏃 मिथुन में ।
🔹 मंगल 🏃 वृश्चिक मे ।
🔹 बुध 🏃 मकर में अस्त हैं ।
🔹 गुरू 🏃 तुला में ।
🔹 शुक्र 🏃 मकर मे अस्त ।
🔹 शनि 🏃 धनु मे अस्त हैं ।
🔹 राहु 🏃 कर्क में वक्री व अस्त हैं ।
🔹केतु 🏃 मकर में वक्री व अस्त हैं ।

~~~~~~~~~~~~~~
🔴 यात्रा के लिए शुभ दिशा 🔴

* आज पूर्व, उत्तर व आग्नेय कोण
( दक्षिण+पूर्व कोण ) की यात्रा शुभ है ।

~~~~~~~~~~~~~~~~~~
🔴 आज का दिशाशूल 🔴

💠 आज पश्चिम और नैऋत्य कोण
( दक्षिण+पश्चिम ) कि यात्रा त्याज्य है ।

💠 यदि आज यात्रा करना आवश्यक हो तो घर निकलते समय दलिया / घी खाकर यात्रा करने से यात्रा शुभ फलदायी होता है !

नोट :- यदि एक जगह से रवाना होकर उसी दिन गन्तव्य स्थान पर पहुँच जाना निश्चित हो तो ऐसी यात्रा में तिथि, वार, नक्षत्र, दिशाशूल, प्रतिशूक, योगिनी आदि जनित दोषों का विचार नही करना चाहिए ।
~~~~~~~~~~~~~~~~~
🔴 चन्द्रवास 🔴

🔯 आज चन्द्रमा का वास पश्चिम में है ।

सम्मुख चन्द्रमा का फल :- करण दोष, नक्षत्र दोष, वार दोष, संक्रांति दोष, अशुभ तिथि दोष, कुलिक दोष, प्रहार्द्धदोष, वारवेला दोष, मंगल, शनि, रवि, राहु, केतु दोष को सम्मुख चन्द्रमा दूर करते हैं ।
~~~~~~~~~~~~~~~~~
🔴 अग्निवास 🔴

आज अग्नि का वास पाताल में है । अत: आज
यज्ञ, हवन आदि कर्म करना शास्त्रों के अनुसार अशुभ है ! आज यज्ञ हवन आदि कर्म करने पर धन का नाश होता है ।

नोट :- व्रत के पूर्ण होने पर हवन के लिए, बच्चे के जन्म होने पर अग्नि के लिए, मृत्यु होने पर दाहसंस्कार के लिए अग्निवास का विचार नही किया जाता है ।
~~~~~~~~~~~~~~~~~
🔴 शिववास 🔴

आज शिव जी का वास श्मशान मे है । अत: आज शिवलिंग या शिवमुर्ती की स्थापना का कार्य करना शास्त्रानुसार अत्यंत अशुभ है, आज शिवलिंगम् की स्थापना, रूद्रभिषेक आदि कार्य करने पर अनेक प्रकार के दुष्प्रभाव भोगना पड़ता है ।
~~~~~~~~~~~~~~~~~
🔴 वार-शुभाशुभ 🔴

🔹 आज नया वस्त्र धारण करना शुभ है !
🔹 आज नया आभूषण पहना शुभ है !
🔹 आज शरीर पर तेल मालिस करना अशुभ है !
🔹 आज हजामत करना अशुभ है !
🔹 आज नया जूता खरिदना या पहना अशुभ है !
🔹 आज मुकदमा समबन्धी कार्य करना अशुभ है !
🔹विष सम्बंधी,
🔹अग्नि संबंधी,
🔹शस्त्राघात,
🔹बंधन संग्राम,
🔹सेना संबंधित,
🔹खानधातु,
🔹सोना तथा मूंगा संबंधी कार्य आज करना प्रशस्त माना जाता है ।

नोट :- एक पुत्र संतान वाले गृहस्थी को सोमवार के दिन क्षौरकर्म ( हजामत ) नही करवाना चाहिए ।
~~~~~~~~~~~~~~~~~
🔴आज के मुहूर्त 🔴

आज रिक्तादोष है अत: किसी तरह का शुभ कार्य तथा संस्कारों का करना शास्त्रानुसार निषिद्ध है ।
~~~~~~~~~~~~~~~~
।। सुप्रभातम् ।।
🌹🌹पंडित अनिल शास्त्री🌹।।
~~~~~~~~~~~~~~~~

You May Also Like