केन्द्रीय विवि को विश्वस्तरीय बनाने अफसर तैयार करेंगे प्रारूप..

बिलासपुर.गुरू घासीदास विश्वविद्यालय (केन्द्रीय विश्वविद्यालय) में नैक प्रत्यायन की तैयारी के लिए कल प्रशासनिक भवन के लघु सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें नैक प्रत्यायन हेतु विश्वविद्यालय के विभिन्न दस्तावेजों एवं संबंधित आंकड़ों के प्रस्तुतीकरण पर चर्चा हुई।

करीब दो घण्टे तक चली उक्त बैठक में 19 बिन्दुओं पर चर्चा हुई, इसमें विश्वविद्यालय द्वारा वर्ष 2014-15 से अद्यतन अकादमिक कैलेण्डर के अनुपालन एवं मानिटरिंग, विश्वस्तरीय विश्वविद्यालय बनाने हेतु किए गए प्रयास, विश्वविद्यालय के विभिन्न अकादमिक कार्यालयों में विद्यार्थियों के प्रवेश और उनके परफार्मेंस के आंकड़े, परीक्षा व मूल्यांकर प्रणाली में समय-समय पर किए गए सुधार और उनका क्रियान्वयन, कर्मचारियों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के कल्याण हेतु संचालित विभिन्न योजनाओं से संबंधित प्रक्रियाओं में नए पाठ्यक्रम व नए विभाग शुरू करने की प्रक्र्रिया, विभागों की योजनाओं एवं वित्तीय आबंटन की प्रक्रिया तथा सूचना एवं संचार तकनीकी के प्रचार-प्रसार हेतु विकसित की गई इंटरनेट, वाईफाई व अन्य सुविधाओं के विवरण के संबंध में विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में उक्त चर्चा के बाद विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी एकत्र कर सक्षम प्रस्तुतिकरण हेतु विभिन्न अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई। बैठक में तया किया गया कि आगामी बैठक दिनांक 14 मई 18 को होगी, जिसमें विश्वविद्यालय के अधिकारीगण वांछित जानकारी का प्रारूप् प्रस्तुत करेंगे।

You May Also Like