किसानों से फसल बीमा के नाम पर धोखा, जोगी कांग्रेस करेगी प्रदर्शन..

बिलासपुर.प्रदेश में किसान कटोरा लेकर भीख मांगने की स्थिति में हैं लेकिन 1294989 किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का अंतर्गत 2% प्रीमियम लगभग 300 करोड़ वयूलने के बाद भी लाभ नहीं मिल पा रहा है. बिलासपुर सहित 17 जिले सूखाग्रस्त होने के बाद भी फसल का बीमा का 6000 करोड़ भुगतान नहीं किया गया । इस घोटाले पर जनता कांग्रेस ने बिलासपुर जिले के कृषि अधिकारी का घेराव किया ।
ज्ञात हो कि बिलासपुर जिले में बिल्हा, तखतपुर, मस्तूरी का कुछ भाग, बेलतरा, कोटा, मरवाही के किसानों द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम फसल बीमा योजना के अंतर्गत ऋणी नियमित किसान एवं अऋणी नियमित किसानों द्वारा केंद्र की बीमा योजना में प्रीमियम के रूप में करोड़ो रुपए जमा किया गया था, सुख ग्रस्त होने के पाश्चत भी जिले के किसानों को उनकी फसलों के बीमे की।राशि का भुगतान नही किया गया । पूर्व में राज्य सरकार द्वारा कई जिलों को सूखाग्रस्त घोषित कर केंद्र से राशि ली गई थी जिसमे बिलासपुर जिला भी शामिल था ।
किंतु भुगतान पूर्व जिले में 36% फसलों की पैदावार बता कर किसानों को बीमे से वंचित करने षड्यंत्र रचा गया. इससे साफ है की राज्य सरकार द्वारा जारी की गई अनावरी रिपोर्ट ही गलत है. या पूर्व में सूखाग्रस्त घोषित करने के पूर्व की गई जांच में भ्रष्टाचार हुआ है । केंद्र और राज्य द्वारा अलग-अलग मानक होने के कारण किसानों को उनकी बीमा की राशि से वंचित होना पड़ रहा है । फसल बीमा की राशि के अनुरूप बीमा भुगतान तत्काल किया जाए और अनावारी रिपोर्ट जमा करने में हो रहे भ्रष्टाचार की तत्काल जांच कर संबंधित अधिकारियों पर उचित कार्यवाही की जाए।
मांग की है कि प्रभावित किसानों को उनके बीमे की राशि ब्याज सहित दी जाए। उक्त मांगों के लिए पूर्व में भी जनता कांग्रेस छ्त्तीसगढ़ द्वारा ज्ञापन जिला प्रशासन को दिया गया था. अतः मांगें 15 दिवस के अंदर नहीं पूरी की गई तो जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया जाएगा। घेराव का नेतृत्व शहर अध्यक्ष विशम्भर गुलहरे एवं महिला प्रदेश अध्यक्ष सुश्री शहजादी क़ुरैशी ने किया जिसमें प्रमुख रूप से संतोष कौशिक टिकेश प्रताप सिंह, शाजी मैथयू, मणिशंकर पांडे, समीर एहमद, जीतू ठाकुर, गजेंद्र श्रीवास्तव, विक्रान्त तिवारी, मार्ग्रेट बेंजामिन, चित्रकान्त श्रीवास, प्रदीप कुर्रे, कमल कश्यप, विजय दुबे, मनीष जॉर्ज, सत्येंद्र गुलेरी, हितेश सिंह, संजीत बर्मन, गौरव अग्रवाल, हर्ष सिंह,आकाश दुबे, राज बंजारे, सुहंग दास, राज बहादुर, राहुल आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।बिलासपुर.प्रदेश में किसान कटोरा लेकर भीख मांगने की स्थिति में हैं लेकिन 1294989 किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का अंतर्गत 2% प्रीमियम लगभग 300 करोड़ वयूलने के बाद भी लाभ नहीं मिल पा रहा है. बिलासपुर सहित 17 जिले सूखाग्रस्त होने के बाद भी फसल का बीमा का 6000 करोड़ भुगतान नहीं किया गया । इस घोटाले पर जनता कांग्रेस ने बिलासपुर जिले के कृषि अधिकारी का घेराव किया ।
ज्ञात हो कि बिलासपुर जिले में बिल्हा, तखतपुर, मस्तूरी का कुछ भाग, बेलतरा, कोटा, मरवाही के किसानों द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम फसल बीमा योजना के अंतर्गत ऋणी नियमित किसान एवं अऋणी नियमित किसानों द्वारा केंद्र की बीमा योजना में प्रीमियम के रूप में करोड़ो रुपए जमा किया गया था, सुख ग्रस्त होने के पाश्चत भी जिले के किसानों को उनकी फसलों के बीमे की।राशि का भुगतान नही किया गया । पूर्व में राज्य सरकार द्वारा कई जिलों को सूखाग्रस्त घोषित कर केंद्र से राशि ली गई थी जिसमे बिलासपुर जिला भी शामिल था ।
किंतु भुगतान पूर्व जिले में 36% फसलों की पैदावार बता कर किसानों को बीमे से वंचित करने षड्यंत्र रचा गया. इससे साफ है की राज्य सरकार द्वारा जारी की गई अनावरी रिपोर्ट ही गलत है. या पूर्व में सूखाग्रस्त घोषित करने के पूर्व की गई जांच में भ्रष्टाचार हुआ है । केंद्र और राज्य द्वारा अलग-अलग मानक होने के कारण किसानों को उनकी बीमा की राशि से वंचित होना पड़ रहा है । फसल बीमा की राशि के अनुरूप बीमा भुगतान तत्काल किया जाए और अनावारी रिपोर्ट जमा करने में हो रहे भ्रष्टाचार की तत्काल जांच कर संबंधित अधिकारियों पर उचित कार्यवाही की जाए।
मांग की है कि प्रभावित किसानों को उनके बीमे की राशि ब्याज सहित दी जाए। उक्त मांगों के लिए पूर्व में भी जनता कांग्रेस छ्त्तीसगढ़ द्वारा ज्ञापन जिला प्रशासन को दिया गया था. अतः मांगें 15 दिवस के अंदर नहीं पूरी की गई तो जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया जाएगा। घेराव का नेतृत्व शहर अध्यक्ष विशम्भर गुलहरे एवं महिला प्रदेश अध्यक्ष सुश्री शहजादी क़ुरैशी ने किया जिसमें प्रमुख रूप से संतोष कौशिक टिकेश प्रताप सिंह, शाजी मैथयू, मणिशंकर पांडे, समीर एहमद, जीतू ठाकुर, गजेंद्र श्रीवास्तव, विक्रान्त तिवारी, मार्ग्रेट बेंजामिन, चित्रकान्त श्रीवास, प्रदीप कुर्रे, कमल कश्यप, विजय दुबे, मनीष जॉर्ज, सत्येंद्र गुलेरी, हितेश सिंह, संजीत बर्मन, गौरव अग्रवाल, हर्ष सिंह,आकाश दुबे, राज बंजारे, सुहंग दास, राज बहादुर, राहुल आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

You May Also Like