कार्यकर्ताओ को रिचार्ज करने पहुचे राजनाथ सिंह ने कहा एयर स्ट्राइक करिश्माई कारवाई, भारत का सिर झुकने नही देंगे,लोकसभा चुनाव में जीत दिलाने का संकल्प लेकर लौटे..

बिलासपुर.आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी के बूथ स्तर के कायरकर्ताओ को रिचार्ज करने केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने लालबहादुर शास्त्री स्कूल मैदान में कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत की और जिले भर समेत कोरबा,जांजगीर-चाम्पा और रायगढ़ के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया इस दौरान गृह मंत्री ने हाल ही में मोदी सरकार द्वारा पाकिस्तान पर किए गए एयर स्ट्राइक पर जोर दिया और भारत को देश का सबसे ताकतवर देश बताया।

लाल बहादुर शास्त्री मैदान स्कूल में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन बिलासपुर कलस्टर के मौके राजनाथ सिंह शहर पहुंचे दोपहर करीब 2.40 बजे स्कूल के मैदान में उन्हें देख बीजेपी कार्यकर्ताओ में जोश आ गया मंच पर आते ही सब से पहले श्री सिंह का बुके भेंट कर पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह और पूर्व मंत्री व कलस्टर प्रोगाम के जिला प्रभारी अमर अग्रवाल ने स्वागत किया जिसके बाद ग्रह मंत्री का मंचासीन सभी पार्टी के नेताओं ने फूलों की माला पहनाई वही अपने उद्बोधन में श्री सिंह ने कहा कि लंबे अरसे के बाद बिलासपुर आया हूं इससे पूर्व जब 2003 में जब कांग्रेस की सरकार थी उस वक्त आया था और राज्य में बीजेपी की सरकार बनाने हर स्तर पर जाने की कोशिश की थी।इस दौरान ग्रह मंत्री ने कार्यकर्ताओ को कहा कि भारत की परंपरा में आप लोग मेरे लिए देव तुल्य है जिसके लिए सभी का शीश झुकाकर अभिनंदन करता हु।15 वर्ष पूर्व छत्तीसगढ़ राज्य गरीब माना जाता था मगर रमन सिंह की सरकार आने के बाद राज्य में एक करिश्माई विकास हुआ उन्होंने कहा कि राजनीति में बीजेपी पार्टी सरकार बनाने नही समाज व देशहित का काम करती है केंद्रीय गृह मंत्री ने राज और नीति की परिभाषा भी कार्यकर्ताओ को समझाया देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सब के साथ सबका विकास का नारा देते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी को और मजबूत कर मोदी की सरकार बनाने पर जोर दिया और सभी कार्यकर्ताओ से हाथ खड़े कर पुनः केंद्र में सरकार लाने का संकल्प लिया।

छत्तीसगढ़ की पराजय स्वीकार..

कार्यकर्ताओ को रिचार्ज कर पार्टी के प्रति उनके मन को भांपने आए राजनाथ सिंह ने राज्य में बीजेपी की बुरी तरह से हार को स्वीकार किया उन्होंने माना कि लोकतंत्र में सरकारे बनती और बिगड़ती है जनता जिसे चाहे देश और राज्य की कमान उसे दे सकती हैं पहले हम राज्य में अर्श पर थे और आज फर्श पर आ गए हैं दोनो की परिस्थितियों में हम जनता की सेवा करेंगे जनता का विश्वास हासिल कर पाने में चूक तो हुई जिसका खामियाजा विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा मगर लोकसभा में जीत हासिल बीजेपी पार्टी ही करेगी वही उन्होंने बीच बीच मे प्रदेश की भूपेश सरकार को भी आड़े हाथों लिया किसानों का कर्ज माफी को छलावा बताया तो वही प्रदेश में आयुष्मान भारत की योजना को बंद किए जाने को लेकर कांग्रेस सरकार की खिंचाई की।

आतंकवाद को बढ़ावा देने का पाक करता है काम..

राजनाथ सिंह ने पुलवामा हमले के बाद जवाबी करवाई के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा देता है जिसे अब सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी वहीं एयर स्ट्राइक को उन्होंने एयरफोर्स की करिश्माई करवाई बताया और सभी नेताओं और कार्यकर्ताओ से एयरफोर्स के जवानों के लिए हाथ उठा कर अभिनंदन करने कहा ग्रह मंत्री ने कहा कि कश्मीर भारत का हिस्सा था,है और रहेगा।देश के पास ऐसी सुरक्षा तंत्र है जो सुदर्शन चक्र साबित होगा।

You May Also Like