कांग्रेस को चाहिए 35 वर्ष पुरानी अरपा, ९ से घूमेंगे पांव-पांव..

बिलासपुर. कांग्रेस को अब 30 से 35 वर्ष पहले वाली अरपा नदी चाहिए। इसके लिये जिला कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण) एवं जिला शहर कमेटी 9 जून से अरपा बचाओ पदयात्रा दो चरणों में करेगी| भाजपा 8 वर्षों जनता को ऐसा नाम से छल रही है।

कांग्रेस भवन में पत्रकारों से प्रवक्ताओं की गैरमौजूदगी में जिला ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा की अरपा नदी 50 हजार से अधिक परिवारों को जीवन देती है. सन 2010 में अरपा प्राधिकरण का गठन कर दोनों किनारों से 200 मीटर दूरी तक लोगों की जमीन, मकान की खरीदी बिक्री या निर्माण को बाधित कर दिया गया है। विदेशी कंपनियों को सर्वे के नाम पर करोड़ों का लाभ, प्रेजेंटेशन देखा कर दे दिया गया| हालात यह है की नदी में गंदी नालियों का पानी बिना शुद्धिकरण के गिराया जा रहा है, वृक्षारोपण, सफाई, संरक्षण दूर की बात है। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री अटल श्रीवास्तव, शहर अध्यक्ष नरेंद्र बोलर, बैजनाथ चंद्राकर, राजेश पांडेय, रामशरण यादव मौजूद थे ।

You May Also Like