एक्सक्लूसिव; भुइँया अपडेट करके सरकार बताएगी आपका बैंक कर्ज

बिलासपुर. सरकार जमीनों को बैंक के साथ आधार के जरिए लिंक करने के लिए अपने साफ्टवेयर भुइंया को नया बना रही है। इस वजह से जमीनों को बी-वन, बीट-टु अपडेट करना बंद है। लोन वालों पर आगे शिकंजा कसने की इसे तैयारी माना जा रहा है।
नाइस के जरिये छत्तीसगढ़ सरकार का साप्टवेयर भुइयां अपडेट हो रहा है। इसके जरिए प्रदेश भर की जमीनों का निकलने वाला बी-वन, बीट-टु अब दो कालम बढक़र बनने वाला है। इसमें नया कालम बैंक से लोन का होगा। इसमें आपके आधार नम्बर के जरिए बैंक लोन का पता चल जाएगा उसकी इन्ट्री की जाएगी। इससे साफ पता चल जाएगा कि किस जमीन पर आपने कितना लोन लिया ताकि समय पर सरकार राजस्व अधिकारियों के जरिए वसूली कराई जा सके। तीन नवम्बर से यह काम चल रहा है जो अब तक पूरा नहीं हो सका है। इस वजह से नक्शा, खसरा के बटाकंन का अपडेट नहीं किया जा रहा है। इस सप्ताह साप्टवेयर अपडेट करने का अनुमान लगाया जा रहा है।
राजस्व कार्य ठप
तब तक सभी तहसीलों के रिकार्ड संधारण का काम अटका हुआ है। इस वजह से एक सप्ताह से जमीन की खरीदी बिक्री, दुरुस्तीकरण, डायवर्सन का काम अटक गया है।

You May Also Like