आपदा से निपटने निगम में बनी रणनीति..

बिलासपुर.निगम के दृष्टि सभागार में अधीक्षण अभियंता जीएस ताम्रकार ने सभी सब इंजीनियर व सेनेटरी इंस्पेक्टरों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने बरसात में आने वाली किसी भी तरह की आपदा से निबटने निगम के सभी संसाधनों को दुरूस्थ करने के निर्देशित किया।

बरसात लगभग शुरू हो गई है हर रोज तेज हवा व बारिश की स्थिति बन रही है। इसे देखते हुए शासन ने बाढ़ आपदा प्रबंधन को ठीक रखने के निर्देश दिए हैं। जिसके तहत अधीक्षण अभियंता श्री ताम्रकार ने सभाकक्ष में बैठक ली। इस दौरान उन्होंने निगम के सक्षन मशीन, बिजली मरम्मत मशीन व बाढ़ आपदा में लगने वाले सभी तरह के संसाधनों को ठीक रखने के निर्देश संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को दिए।उन्होंने कहा कि आपदा कभी भी आ सकती है। इसलिए बाढ़ आपदा प्रबंधन के अंतर्गत जिनकी भी ड्यूटी लगेगी व चैकन्ने रहेंगे। अपने-अपने वार्डों में सब इंजीनियर्स व सेनेटरी इंस्पेक्टर सतत निगरानी रखेंगे। बाढ़ व आपदा प्रबंधन के लिए जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी उसका समय पर पूरा करेंगे। इस दौरान वाहन सहित अन्य मषीनीकृत संसाधनों को ठीक करने के लिए संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को कुछ बजट मुहैया कराने की भी बात कही गई। इसी तरह वार्डो में बिजली, पानी से संबंधित व अचानक आने वाले किसी भी तरह की समस्या का निदान समय पर करने के निर्देष दिए गए। बैठक सभी सब इंजीनियर्स व सेनेटरी इंस्पेक्टर सहित निगम के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

You May Also Like