आईजी डांगी ने कोरिया जिले के पुलिसिंग की नब्ज टटोली,डीजीपी के निर्देशों का सख्ती से पालन कर शांति से होली पर्व निपटाने दिया टिप्स..

कोरिया. सरगुजा रेंज के आईजी रतन लाल डांगी ने कोरिया जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक ली जिसमे मुख्य रूप से डीजीपी द्वारा अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने और सट्टा पर कारवाई को लेकर दिए गए निर्देशों का सख्ती से पालन करने के साथ होली पर्व मद्देनजर कोरिया जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने का फरमान जारी किया।

आईजी रतन लाल डांगी ने कोरिया जिले की पुलिसिंग की नब्ज टटोली उन्होंने मातहतों की बैठक लेकर होली पर्व को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने का निर्देश दिए आईजी ने किसी भी प्रकार की गुण्डागर्दी को सख्ती से निपटने का निर्देश जारी कर कहा कि
महिलाओं के साथ किसी भी प्रकार की कोई आपराधिक घटना न हो साथ ही रिपोर्ट आने पर तत्काल कारवाई की जाए।
थाना मे दर्ज प्रकरणों की गंभीरता से जांच करने,आरोपियो को सजा मिले यह सुनिश्चित करें।
पूर्व मे दिए गए निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें।
बैठक मे एसपी कोरिया चंन्द्रमोहन सिंह, एएसपी पंकज शुक्ला एवम् अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

You May Also Like