अमीरी-गरीबी का फर्क मिटा दिया सरकार ने अब 50 लाख लोग लेंगे सेल्फी..सीएम

बिलासपुर।मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने जिले में स्काई योजना का आगाज किया.सीएम ने पुलिस ग्राउंड में आयोजित एक कार्यक्रम में हितग्राहियों को मोबाइल वितरित कर बुजुर्ग राधा बाई के साथ सेल्फी ली वही सीएम ने अमृत जल मिशन योजना समेत सरकार की कई योजनाओं का शुभारंभ भी किया।

सीएम डॉक्टर सिंह निर्घारित कार्यक्रम के अनुसार बुधवार को शहर पहुंचे।जिला अस्पताल में मदर चाइल्ड हॉस्पिटल का शुभारंभ करने के बाद सीएम ने राज्य सरकार की सब से महत्वपूर्ण स्काई योजना की शुरुआत कर हितग्राहियों को सौपा।सीएम ने नगरीय निकाय मंत्री अमर अग्रवाल के प्रयासो के चलते बिलासपुर को स्वच्छता अभियान में देश मे 22वे रैंक में जगह बनाने बधाई दी।उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की संचार क्रांति योजना का सबसे बड़ा फायदा ग्रामीण जनता को मिलेगा। 4जी का वह स्मार्ट फोन जो मुख्यमंत्री और मंत्रियों के पास है, वह अब गांव के मजदूरों के हाथों में भी रहेगा। यह देश और दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्ट फोन वितरण योजना है। उन्होंने समारोह में प्रतीक स्वरूप कुछ हितग्राहियों को मोबाइल फोन भेंट किया।साथ ही अमृत मिशन योजना का लोकार्पण किया
इस योजना के तहत प्रदेश में अगले चार माह में कॉलेजों के चार लाख 60 हजार विद्यार्थियों, ग्रामीण क्षेत्रों की 40 लाख महिलाओं और शहरी क्षेत्रों के पांच लाख गरीब परिवारों को स्मार्ट फोन दिए जाएंगे

गौरतलब है कि इस योजना के तहत इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ सरकार करीब 50 लाख लोगों को स्मार्ट फोन बांटने जा रही है. सरकार का दावा है कि इस योजना से आम जनता और सरकार के बीच की दूरी घट जाएगी. ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को इस फोन पर इनबिल्ट किए गए खास एप के जरिए सरकार की तमाम योजनाओं की जानकारी मिल सकेगी, छात्रों को परीक्षा की तैयारी में मदद, किसानों को खेती किसनी से जुड़ी हर जानकारी इस मोबाइल के जरिए पहुंचाने की कोशिश की जाएगी.

गुलदस्ते जमीन पर और पार्षद बाहर..

सीएम जैसे ही जिला अस्पताल पहुंचे उनकी अगवानी जिला और पुलिस प्रशासन के अफसरों समेत डाक्टरो ने बुके भेंट कर किया।सीएम ने सब की भेंट स्वीकार करने के बाद कुछ ने बुके जमीन पर फेंक दिया जिसे अस्पताल के कर्मचारी अपने साथ ले गए

वही पुलिस मैदान में सीएम के मंच के पास जाते हुए रेल्वे क्षेत्र के बीजेपी पार्षद सुब्बाराव को डीएसपी एल.सी.मोहले ने बाहर कर दिया और

पार्षद भीड़ के बीच सीएम को सुनते रहे।

एसडीपीओपी ने पीड़ित को भगाया..

कार्य्रकम के अंत मे सीएम मंच से उतरकर मीडिया से मुखातिब होने जा रहे थे तभी एक पीड़ित युवक अपनी समस्या को लेकर सीएम से भेंट करना चाह रहा था लेकिन एसडीओपी विश्व दीपक त्रिपाठी ने पीड़ित को रोक दिया और जबरदस्ती उसे धक्का देकर बाहर निकाल दिया।

जोगी कांग्रेस कार्यकर्ता गिरफ्तार..

सीएम के आयोजन स्थल तक जाने और कुछ मांगो लेकर काले झंडे दिखा रहे जोगी कांग्रेस के विधायक अमित जोगी और पार्टी के वरिष्ट नेताओं समेत कार्यकर्ताओ को पुलिस ने पहले ही रोक गिरफ्तार कर लिया था।

You May Also Like