अभी बंद नही होगे एटीएम बैंकर्स क्लब ग्राहकों को कर रहा सजग..

बिलासपुर.कन्फेडरेशन ऑफ एटीएम इंडस्ट्रीज (CATMi) के हवाले से मार्च 2019 तक 2,38,000 एटीएम से 1,13,000 एटीएम के बंद होने का समाचार मिलने से आम जनता काफी परेशान नजर आ रही हैं।

बैंकर्स क्लब बिलासपुर के समन्वयक ललित अग्रवाल ने स्पष्ट किया हैं कि अभी बैंको को ऐसे कोई भी निर्देश प्राप्त नही हुए हैं।उन्होंने जनता से अपील की जाती हैं कि वे सामान्य बैंकिंग करते रहे यदि उनके पास पुराने केवल स्ट्रिप वाले एटीएम कार्ड हो तो उन्हें वे चिप वेस्ड एटीएम में परिवर्तित करवा लें उन्होंने लोगो को सावधान किया हैं कि कोई भी बैंक एटीएम बदलने के लिए ग्राहक को फोन नही करता हैं अतः किसी भी जालसाज के झांसे में ना आये।

प्रधानमंत्री की कैश लेस मुहिम से वैसे ही लोगो ने इंटरनेट, मोबाईल बैंकिग, भीम क्यू आर कोड, ई वालेट आदि सुरक्षित आधुनिक साधनों से 24 घण्टे घर बैठे बैंकिंग कर रहे हैं। अतः किसी को भी जरा भी विचलित होने की जरूरत नही हैं। बैंकर्स क्लब शहर की आमजनता की सेवा हेतु सदैव समर्पित हैं। किसी भी तरह की परेशानी होने पर बिलासपुर के किसी भी बैंक की किसी भी शाखा में जाकर अपनी जिज्ञासा शांत कर सकते है।

You May Also Like