बापू का एक दोस्त ऐसा भी जो करता है उनकी हर रोज देखभाल, बच्चों की टोली संग पुलिस ने किया सम्मान..

रायगढ़. गांधी जयंती के अवसर पर सरिया पुलिस ने राष्ट्रपिता के एक ऐसे गांधी वादी बुजुर्ग को खोज निकाला जो हर रोज सरिया मेन चौक पर स्थापित गांधी की प्रतिमा की साफ सफाई कर बकायदा मूर्ति की धुलाई और माल्यापर्ण कर 10 किलोमीटर का सफर तय कर अपने गांव लौटते है।आज के दौर में ऐसी भक्ति देख सरिया टीआई से भी नही रहा गया और उन्होंने आमजनों के साथ मिलकर उक्त बुजुर्ग का सम्मान किया।सरिया से 10 किलोमीटर दूर ग्राम जामनीपाली निवासी क्षमानिधि पटेल (81) ऐसे अनोखे व्यक्ति है जो पिछले 14 साल से हर रोज सरिया मेन चौक पर स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा की देखरेख का जिम्मा उठा रखा है।बिना किसी की परवाह किये अपनी उम्र का आधा पड़ाव पार कर चुके श्री पटेल साइकिल से गांव से सरिया की दूरी तय कर गांधी की प्रतिमा की साफ सफाई कर धुलाई करने के बाद बकायदा मूर्ति पर माल्यापर्ण करते है।गांधी वाद इस बुजुर्ग के इस कार्य को हर रोज देखते तो सब लोग है मगर आज तक किसी ने आगे बढ़ उनके इस कार्य की ना तो सराहना की और ना ही सम्मान बुधवार को गांधी जयंती के अवसर पर जब इस बात की भनक सरिया टीआई आशीष वासनिक को लगी तो उन्होंने सरिया के कुछ नागरिकों और बच्चों की टोली के साथ मिलकर श्री पटेल के मन की बातों को टटोला और गांधीवाद को जाना और आज के गांधी का शाल और श्री फल देकर सम्मान किया।बापू को लगाया ऐनक..पिछले काफी दिनों से गांधी की प्रतिमा में ऐनक नही था जिसे आमजन भी नजरअंदाज कर रहे थे गांधी जयंती के दिन सरिया पुलिस की सहायता से श्री पटेल ने गांधी को ऐनक समर्पित किया।

You May Also Like