कोरबा-रिफ्रेशर कोर्स के दौरान सिपाही की बिगड़ी तबियत-मौत,अधिकारी डाल रहे मामले पर पर्दा..

कोरबा. रिफ्रेशर कोर्स के लिए पुलिस लाइन बुलाये गए एक आरक्षक की देर रात अचानक मौत हो गई इस घटना के बाद आननफानन में अफसरों के निर्देश पर मृत सिपाही को अस्पताल ले जाया गया जिसके बाद डॉक्टरों ने भी उसे मृत घोषित कर दिया इधर कोरबा के पुलिस महकमे द्बारा इस मामले को दबाने की चर्चा जोरों पर है।

मानिकपुर चौकी में पदस्थ सिपाही संजीत झा की डियूटी पुलिस लाइन में चल रहे रिफ्रेशर कोर्स में ट्रेनिंग के लिए लगाई गई थी बुधवार की देर रात उसकी अचानक तबियत बिगड़ी जिसके बाद पुलिस के आला अफसरों के निर्देश पर उसे देर रात को कोसा बाड़ी स्थित एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई सिपाही की किन परिस्थितियों में मौत हुई है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है वहीं सिपाही की मौत की खबर से महकमें में शोक की लहर दौड़ गई है और निजी अस्पताल में बड़े पैमाने पर पुलिस के जवानों को तैनात कर दिया गया है मृतक आरक्षक के परिजन बाहर से आ रहे हैं जिनके पहुंचने के बाद ही वैधानिक कार्यवाही कर पोस्टमार्टम किया जाएगा।

छुट्टी के लिए दिया था आवेदन..

पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद ही सिपाही के मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा फिलहाल पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच रहे हैं विभागीय पुलिसकर्मियों के बीच चर्चा है कि रिफ्रेशर कोर्स के दौरान जवान प्रताड़ित हो रहे हैं संजीत झा के बारे में बताया जाता है कि वह अस्वस्थ चल रहा था रिफ्रेशर कोर्स के दौरान उसने स्वास्थ्य खराब होने का हवाला देते हुए छुट्टी भी मांगी थी लेकिन अधिकारियों ने प्रशिक्षण पूरा करने की बात कहते हुए छुट्टी नहीं दी थी।

मातम में बदला बेटे का जन्मदिन..

मृतक आरक्षक के बेटे का 7 अगस्त को जन्मदिन है जानकारी के अनुसार अपने अस्वस्थ होने की बात उसने अपनी पत्नी को बताई थी उसे इस बात का मलाल भी था कि कहि कोर्स के दौरान तबीयत और बिगड़ गई तो बेटे का जन्मदिन कैसे मनेगा वही छुट्टी के लिए आवेदन देने के बावजूद पुलिस लाइन में रिफ्रेशर कोर्स में डियूटी लगाने की बात भी मृतक ने पत्नी को बताई थी।

You May Also Like