चोरी का मोबाइल बेचने की फिराक में 2 नाबालिग समेत साथी गिरफ्तार, खरीददार भी सपडाया,1 लाख का माल बरामद..

बिलासपुर.बुधवारी बाजार की एक मोबाइल शॉप से आधा दर्जन से अधिक महंगे मोबाइल पार करने वाले दो नाबालिगों व खरीददार समेत घटना के शामिल एक आरोपी को साइबर सेल की टीम और तोरवा पुलिस ने गिरफ्तार किया है वही पकड़े गए आरोपियों से करीब 1 लाख रुपए का मोबाइल पुलिस ने जप्त किया है।

मिली जानकारी के अनुसार 12-13 जून की दरमियानी रात बुधवारी बाजार की एक मोबाइल शॉप की छत का शेड हटाकर दुकान में रखे करीब 7 महंगे मोबाइल फोन और 500 रुपए नकद अज्ञात चोरों द्वारा पार कर दिया गया था इस मामले में आरोपियों की पतासाजी में लगी साइबर सेल की टीम को पता चला कि ग्राम पौड़ी थाना सिरगिट्टी क्षेत्र में दो नाबालिग चोरी के मोबाइल रखे हुए हैं जिसे बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे हैं सूचना पर साइबर सेल के सउनि हेमंत आदित्य , प्रधान आरक्षक कमल साहू ,आरक्षक आशीष राठौर , बोधू कुमार , सुनील पटेल ,सद्दाम पाटले ,दीपक यादव एवं तोरवा थाना स्टाफ ग्राम पोड़ी जाकर उक्त दोनों बालकों से पूछताछ किया जिसके बाद दोनों ने पुलिस टीम को घटना के बारे बताया वही अपने साथी सुकलाल पिता गोविंद प्रजापति के साथ मिलकर बुधवारी बाजार में चोरी की घटना को अंजाम देना कबूल किया आरोपियों ने चोरी के मोबाइल के संबंध में बताया कि एक नग मोबाइल को अरविंद कुमार गोड़ निवासी पोड़ी सिरगिट्टी के पास बेचा गया है इधर पुलिस ने आरोपियों के पास से 7 मोबाइल बरामद किया है जिसकी कीमत 1 लाख रुपए आंकी गई है।

You May Also Like