टीआई शर्मा के निलंबन को लेकर छिड़ी सियासी जंग,बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री ने बहाली की मांग..

कोरबा.भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री राजेश यादव ने दर्री थाना प्रभारी रघुनंदन शर्मा को पाली में मुख्यमंत्री के आगमन दौरान निलंबित किये जाने की निंदा कर निरीक्षक को बिना शर्त बहाल करने की मांग की है।

राजेश यादव ने कहा है कि भाजयुमो द्वारा श्री शर्मा को सम्मानित किया जाएगा ज्ञात हो कि 4 जून को पाली विकासखंड अंतर्गत केराझरिया में आदर्श गोठान का शुभारंभ करने प्रदेशके मुखिया भुपेश बघेल की सभा के दौरान ड्यूटी पर तैनात निरीक्षक रघुनंदन शर्मा ने सीएम की सुरक्षा के मद्देनजर प्रदेश के मुख्य सचिव सुनील कुजूर को रोक दिया था और उनसे परिचय पूछ लिया जिसके बाद उनके ऊपर करवाई की गाज गिरी और श्री शर्मा को कोरबा एसपी ने निलंबित कर लाइन अटैच कर दिया गया।फिलहाल इस मामले की जांच का जिम्मा कटघोरा एसडीओपी को सौपी गई है।वही इस घटना को लेकर भाजयुमो के प्रदेश मंत्री राजेश यादव ने निरीक्षक श्री शर्मा पर करवाई की घटना की निंदा करते हुए तत्काल बिना शर्त उन्हें बहाल करने की मांग की है।

You May Also Like