Omg एक्सलूसिव-अंतागढ़ टेपकांड:रमन और दामाद बाबू का नाम फिर उछला,जोगी-मंतू की बातचीत का हुआ जिक्र..

रायपुर. अंतागढ़ टेपकांड में पूर्व मंत्री राजेश मूणत की अग्रिम जमानत याचिका पर बहस के दौरान शासन की ओर से दिए गए तर्क में चौकाने वाली बातें सामने आई है जिसमे पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी और मंतूराम पवार के बीच फोन पर हुई बातचीत में एक बार फिर तत्कालीन सीएम रमन सिंह और उनके दामाद पुनीत गुप्ता का जिक्र किया गया है।

सोमवार को न्यायिक मजिस्ट्रेट विवेक कुमार वर्मा की कोर्ट में पूर्व मंत्री राजेश मूणत से जुड़े अंतागढ़ टेपकांड को लेकर उनकी अग्रिम जमानत को लेकर बहस हुई वैसे कोर्ट में सुनवाई के बाद पूर्व मंत्री की जमानत याचिका तो खारिज कर दिया मगर इस बीच शासन कि ओर से जो तर्क दिया गया वो चौकाने वाला है।

कोर्ट में हुई बहस के कुछ अंश..

अंतागढ़ टेपकांड की बहस के दौरान जहा एक तरफ पूर्व मंत्री की अग्रिम जमानत को लेकर तर्क दिया जा रहा तो वही शासन कि ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता ने कोर्ट को बताया की इस पूरे मामले में छत्तीसगढ़ के तत्कालीन मुख्यमंत्री रमन सिंह की भूमिका है बातचीत की रिकार्डेड सीडी कोर्ट को सौपी जा चुकी है इस बातचीत में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी और मंतूराम पवार के बीच हुई बातचीत के अंश है जिसमे जोगी मंतुराम को परेशान ना हो कह रहे है बातचीत के दौरान जब मंतूराम ने जोगी से कहा कि मैं तीन बार बंगले से वापस लौट चुका हूं तो जोगी ने कहा कि मेरी डॉक्टर रमन सिंह और उनके पुनीत गुप्ता से बात हो गई है जल्द ही तुम्हें पैसा मिल जाएगा।

You May Also Like