सिंधी महिला विंग ने किया समर कैंप का आयोजन..

बिलासपुर.पूज्य सिंधी पंचायत हेमुनगर एवं सेंट्रल पंचायत महिला विंग के संयुक्त तत्वाधान मे दो दिवसीय समर कैम्प आयोजन किया गया जिसकी शुरुवात झूलेलाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया।

इस समर कैम्प का उद्देश्य महिलाओं को एक मंच प्रदान करना है जिससे उनमे छुपी प्रतिभा मे निखार आ सके व समाज एवं अपने परिवार का नाम रोशन कर सके।शिविर मे प्रशिक्षण श्रीमती ज्योति पंजाबी, ममता केकारामनी एवम कु. श्वेता चंदानी द्वारा दिया गया। जिसमें प्रशिक्षको द्वारा सब्जियों की बहार व नाश्ते के व्यंजन मे पनीर लाहौरी, पालक पनीर, स्वीट कॉर्न , पनीर लबाबदार , मशरूम इन थिक ग्रेवी , वेज कॉर्न , सोयाबीन कबाब आदि व्यंजनों का प्रशिक्षण दिया जिसके लिए महिला विंग व हेमुनगर पंचायत इनकी आभारी है।कार्यक्रम के अंत मे श्रीमती अनिता नागदेव द्वारा एरोबिक्स के फायदे बताये गए और प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम मे प्रशिक्षित महिलाओं से कई प्रकार के सवाल पूछे गए एवं समाज की 70 महिलाओ और बालिकाओं ने समर कैम्प मे प्रशिक्षण लेकरभरपूर लुत्फ उठाया।इस समर कैम्प मे हेमुनगर पंचायत के अध्यक्ष सुरेश जीवनानी, मोहन मोटवानी, मोहन जैसवानी, जीवत राम रोहरा, नंदलाल जीवनानी, मोहनलाल थावरानी, घनश्याम रायकेश , दौलत राम रायकेश उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु महिला विंग की अध्यक्षा श्रीमती विनीता भावनानी,पूजा विधानी, कंचन मलघानी, कविता मंगवानी, भारती सचदेव, गरिमा शहानी, भारती आहूजा उपस्थित थी। हेमुनगर पंचायत महिला विंग की सदस्य श्रीमती नीलम रायकेश , मीना छाबडानी, पार्वती कुन्दनानी,प्रिया रावलानी, पूनम जैसवानी, जिया नारवानी ने अपना विशेष योगदान दिया।

You May Also Like